अपनी शरीर से खिलवाड़ करना तो कोई एमिली जेम्स से सीखे, हरकत जान हो जाएंगे दंग

कानसास सिटी की 27 वर्षीय ट्रांसजेंडर महिला एमिली जेम्स ने अपनी कमर को पतला दिखाने के लिए शरीर की चार पसलियां निकलवा दीं. इस सर्जरी पर उसने लगभग 14 लाख रुपये से अधिक खर्च कर दिए.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

आज के समय में कुछ लोग अपनी सनक की हदें पार कर देते हैं, जो हैरान कर देने वाला होता है. ऐसा ही एक कारनामा किया है अमेरिका की एक ट्रांसजेंडर महिला ने. महिला ने पतली कमर पाने के लिए अपनी 4 पसलियां निकलवा दीं. लाखों रुपये खर्च करने के बाद अब वह अपनी पसलियों से खुद के लिए मुकुट बनवा रही है. 

न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, कानसास सिटी की 27 वर्षीय ट्रांसजेंडर महिला एमिली जेम्स ने अपनी कमर को पतला दिखाने के लिए अपनी चार पसलियां निकलवाईं हैं. इस सर्जरी पर उसने लगभग 17000 डॉलर (14 लाख रुपये से अधिक) खर्च किए. इसके बाद एमिली का अगला प्लान यह है कि वह अपनी पसलियों से खुद के लिए एक मुकुट बनवाना चाहती हैं. उन्होंने बताया कि सर्जन ने उन्हें अपनी पसलियां दे दी थीं, जिन्हें वह पहले अपनी बेस्ट फ्रेंड को भेंट करना चाहती थी. 

इंसानी मांस खाना सुरक्षित नहीं

एमिली ने सोशल मीडिया पर अपनी सर्जरी और रिकवरी के बारे में पूरी जानकारी दी, लेकिन इसके बाद उसे सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया. कुछ लोगों ने कहा कि उसे अपनी पसलियों को उबालकर खाना चाहिए, जिसके जवाब में उसने बताया कि इंसानी मांस खाना सुरक्षित नहीं होता. इस वजह से वह ऐसा नहीं करेगी. ट्रोलिंग पर एमिली ने वीडियो के माध्यम से जवाब दिया और कहा कि यह उनका पैसा है और उनका शरीर है. वह अपनी मर्जी से जो चाहे कर सकती हैं.

calender
13 January 2025, 07:29 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो