ट्रूडो के पूर्व सहयोगी ने ट्रंप की धमकी पर दी चेतावनी, कहा-'कीमत चुकानी पड़ेगी'

जगमीत सिंह, जो जस्टिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी के पूर्व सहयोगी हैं, उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा, ''अगर ट्रंप समझते हैं कि वह हमारे साथ संघर्ष कर सकते हैं, तो उन्हें इसकी गंभीर कीमत चुकानी होगी.''

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Justin Trudeau Resignation: डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा कनाडा को अमेरिका का '51वां राज्य' बनाने की टिप्पणी और आयात शुल्क बढ़ाने की धमकी से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. कनाडा के सांसद और न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) के नेता जगमीत सिंह ने ट्रम्प के बयानों की कड़ी आलोचना की है. बता दें कि जगमीत सिंह ने कहा, ''हमारा देश बिक्री के लिए नहीं है. हमें अपने देश पर गर्व है और इसकी रक्षा के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं.'' सिंह का यह बयान ट्रम्प के उस सुझाव के जवाब में आया, जिसमें उन्होंने कहा था कि दोनों देशों के विलय से टैरिफ समाप्त किए जा सकते हैं.

कनाडा की प्रतिक्रिया

आपको बता दें कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, जिन्होंने हाल ही में इस्तीफे की घोषणा की है, ट्रम्प की टिप्पणियों को खारिज कर दिया है. ट्रूडो ने कहा कि यह बयान केवल अमेरिकी उपभोक्ताओं को उच्च टैरिफ से होने वाले नुकसान से ध्यान हटाने के लिए दिया गया है. वहीं सिंह ने ट्रम्प को चेतावनी दी कि यदि उन्होंने कनाडा पर टैरिफ लगाने का प्रयास किया, तो जवाबी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. सिंह ने कहा, ''यदि ट्रम्प हमसे टकराने की कोशिश करेंगे, तो उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी.''

व्यापार युद्ध की आशंका

वहीं आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रम्प ने कनाडा से आयातित वस्तुओं पर 25% शुल्क लगाने की धमकी दी है. उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि यदि कनाडा सीमा सुरक्षा को मजबूत करता है, तो वे इस कदम पर पुनर्विचार कर सकते हैं. हालांकि, कनाडा के शीर्ष अधिकारियों ने इस विचार को सिरे से खारिज कर दिया है. पिछले ट्रम्प प्रशासन के दौरान भी कनाडा ने अमेरिकी टैरिफ का जवाब जवाबी टैरिफ लगाकर दिया था. स्टील और एल्युमीनियम पर लगाए गए शुल्क के जवाब में कनाडा ने अमेरिकी उत्पादों जैसे बोरबॉन और हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल पर टैरिफ लगाया था.

सिंह की कड़ी चेतावनी

इसके अलावा आपको  बता दें कि जगमीत सिंह ने कहा, ''कनाडा धमकियों के आगे झुकेगा नहीं। यदि ट्रम्प ने टैरिफ लगाया, तो कनाडा भी उसी प्रकार जवाब देगा.'' सिंह ने जोर देकर कहा कि कनाडा एक गर्वित और स्वतंत्र राष्ट्र है जो अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेगा.

calender
13 January 2025, 10:01 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो