अंतरराष्ट्रीय व्यापार अदालत में ट्रंप सरकार पर वार, टैरिफ को लेकर मुकदमा दायर

Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ को लेकर उनके प्रशासन के खिलाफ अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय व्यापार अदालत में मुकदमा दायर किया गया है. लिबर्टी जस्टिस सेंटर ने यह याचिका पांच अमेरिकी व्यवसायों की ओर से दाखिल की है. इसमें ट्रंप पर अपने संवैधानिक अधिकारों से अधिक टैक्स लगाने का आरोप लगाया गया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए व्यापक टैरिफ को चुनौती देते हुए एक कानूनी समूह ने सोमवार को अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय व्यापार अदालत में मुकदमा दायर किया है. द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, याचिका में दावा किया गया है कि ट्रंप ने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर विदेशी व्यापारिक साझेदारों पर टैक्स लागू किया, जो संविधान के अनुरूप नहीं है.

यह मुकदमा लिबर्टी जस्टिस सेंटर ने दायर किया है, जो एक कानूनी वकालत समूह है और इसने पांच अमेरिकी व्यवसायों की ओर से यह कदम उठाया है. इन कंपनियों का कहना है कि ट्रंप प्रशासन की नीतियों से उनका व्यापार बुरी तरह प्रभावित हुआ है. लिबर्टी जस्टिस सेंटर के सीनियर काउंसल जेफरी श्वाब ने अपने बयान में कहा, "इतनी बड़ी वैश्विक आर्थिक परिणतियों वाले टैक्स लगाने की शक्ति किसी एक व्यक्ति के पास नहीं होनी चाहिए. संविधान टैक्स दरें निर्धारित करने की शक्ति कांग्रेस को देता है, न कि राष्ट्रपति को."

क्या है लिबर्टी जस्टिस सेंटर?

लिबर्टी जस्टिस सेंटर, इलिनॉय पॉलिसी इंस्टीट्यूट की मुकदमा शाखा है, जो एक फ्री मार्केट थिंक टैंक के रूप में कार्य करता है. यह संगठन सुप्रीम कोर्ट के चर्चित मामले Janus v AFSCME में भी शामिल रहा था, जहां इसने सार्वजनिक श्रमिक यूनियनों की सामूहिक सौदेबाजी की शक्ति को कमजोर करने के लिए सफलतापूर्वक लड़ाई लड़ी थी.

किन व्यवसायों ने दायर की याचिका?

संस्थान के अनुसार, याचिका पांच ऐसे व्यवसायों की ओर से दायर की गई है जो इन टैरिफ से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. इनमें शामिल हैं:

  1. न्यूयॉर्क स्थित एक कंपनी जो वाइन और स्पिरिट्स के आयात व वितरण में विशेषज्ञता रखती है

  2. एक ई-कॉमर्स व्यवसाय जो स्पोर्टफिशिंग टैकल के निर्माण और बिक्री में लगा है

  3. एक कंपनी जो अमेरिका में एबीएस पाइप बनाती है और इसके लिए कोरिया व ताइवान से एबीएस रेज़िन आयात करती है

  4. वर्जीनिया की एक छोटी कंपनी जो शैक्षिक इलेक्ट्रॉनिक किट्स और म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बनाती है

  5. वर्मोंट की एक कंपनी जो महिलाओं के लिए साइक्लिंग परिधान बनाती है

ट्रंप प्रशासन के खिलाफ एक समान मामला फ्लोरिडा की संघीय अदालत में भी लंबित है, जिसमें एक छोटे व्यवसाय के मालिक ने चीन पर लगाए गए टैरिफ को रुकवाने के लिए अदालत से हस्तक्षेप की मांग की है.

calender
15 April 2025, 10:36 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag