अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव होने में महज तीन महीने बचे हैं. इस चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है. इसी बीच ट्रंप ने अपनी प्रतिद्वंदी हैरिस के साथ डिबेट करने की जानकारी शेयर की है. हालांकि पहले इस बहस को ट्रंप सहमत नहीं थे लेकिन अब वो राजी हो गए हैं. चुनावी बहस को लेकर ट्रंप ने कहा कि एबीसी नेटवर्क पर 10 सितंबर को बहस होगी.
अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर एक पोस्ट साझा करते हुए, ट्रंप ने कहा, 'मैं कॉमरेड कमला हैरिस के साथ बहस के लिए कट्टरपंथी वामपंथी डेमोक्रेट्स के साथ एक समझौते पर पहुंच गया हूं. इसका सीधा प्रसारण एबीसी फेक न्यूज पर किया जाएगा.
ट्रम्प ने कहा, 'मंगलवार, 10 सितंबर को फिलाडेल्फिया पेंसिलवेनिया में अब तक का सबसे घटिया और सबसे अनुचित समाचार वाचक होगा. उन्होंने ये भी कहा कि इस बहस के लिए वो और हैरिस उन्हीं नियमों का पालन करने पर सहमत हुए है, जिनका पालन उन्होंने और राष्ट्रपति जो बिडेन ने 27 जून की बहस के दौरान किया था. यानी ट्रंप और कमला हैरिस के बीच होने वाले इस डिबेट में लाइव ऑडियंस को अनुमति नहीं देना है इसके अलावा जब उम्मीदवार बोल नहीं रहे हों तो माइक्रोफोन को म्यूट कर देना है.
ट्रम्प ने कहा कि सीएनएन के नियमों के अनुसार, उम्मीदवार नोट्स या 'चीट शीट' नहीं ला सकेंगे. उन्होंने आगे कहा, 'हमें एबीसी द्वारा यह आश्वासन भी दिया गया है कि यह एक "निष्पक्ष और समतापूर्ण" बहस होगी और किसी भी पक्ष को पहले से प्रश्न नहीं दिए जाएंगे.' पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'कट्टरपंथी वामपंथी' तीसरी बहस के लिए सहमत नहीं हुए हैं जो 4 सितंबर को फॉक्स न्यूज पर होने वाला था.
बता दें कि अमेरिका में होने वाली राष्ट्रपति के चुनाव के लिए दोनों दलों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. ट्रंप और हैरिस के प्रत्याशी बनने के बाद से चुनाव काफी रोचक हो गया है. ट्रंप और हैरिस के बीच राजनीतिक बयानबाजी भी देखने को मिल रही है. इस चुनाव पर दुनिया भर के देशों की नजरें हैं. वर्तमान में दुनियाभर में भू-राजनीति के साथ कई देशों के बीच तनाव बढ़ते हुए देखे जा रहे हैं. First Updated : Wednesday, 28 August 2024