अमेरिका में ट्रंप ने टिकटॉक की दी राहत, चीन पर टैरिफ की तलवार बरकरार
Trump extends TikTok deadline: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन की शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक को अमेरिका में संचालन के लिए 75 दिनों की अतिरिक्त मोहलत देकर बड़ी राहत दी है. यह फैसला ऐसे समय पर आया है जब टिकटॉक पर अमेरिका में बैन लगाने की समयसीमा करीब आ रही थी और उसका भविष्य अधर में लटका था.

Trump extends TikTok deadline: अमेरिका और चीन के बीच जारी तकनीकी युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शॉर्ट वीडियो ऐप टिकटॉक को एक बड़ी राहत प्रदान की है. ट्रंप ने इस लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बेचने के लिए अतिरिक्त 75 दिनों का समय देने का ऐलान किया है. यह फैसला ऐसे समय में आया है जब टिकटॉक के भविष्य पर अमेरिकी जमीन पर अनिश्चितता बनी हुई थी.
राष्ट्रपति ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि वह टिकटॉक के संचालन को अमेरिका में अस्थायी रूप से जारी रखने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर रहे हैं. यह निर्णय उनके प्रशासन को टिकटॉक को अमेरिकी कंपनियों के स्वामित्व में लाने के लिए जरूरी समय और अवसर देगा. यह डेडलाइन अब 19 जून तक बढ़ा दी गई है.
समझौते के लिए बढ़ाया गया समय
कांग्रेस की ओर से पहले यह निर्देश जारी किया गया था कि 19 जनवरी तक टिकटॉक को चीन के नियंत्रण से अलग कर दिया जाए या फिर राष्ट्रीय सुरक्षा के खतरे के आधार पर अमेरिका में प्रतिबंधित कर दिया जाए. लेकिन ट्रंप प्रशासन ने इस पर समझौते के लिए और समय मांगते हुए कार्यकारी आदेश के जरिए समयसीमा को बढ़ा दिया है.
बाइटडांस के खिलाफ ट्रंप का स्पष्ट रुख
ट्रंप ने हाल ही में कई अमेरिकी कंपनियों से मिले प्रस्तावों की समीक्षा की है, जो टिकटॉक में हिस्सेदारी खरीदना चाहती हैं. हालांकि, टिकटॉक की मूल कंपनी बाइटडांस, जो इसके प्रमुख एल्गोरिद्म की मालिक है, ने स्पष्ट किया है कि वह अपना प्लेटफॉर्म बेचना नहीं चाहती. इसके बावजूद, ट्रंप ने संकेत दिया कि पूरी प्रक्रिया में समय लग सकता है, इसलिए प्लेटफॉर्म को फिलहाल अस्थायी राहत दी जा रही है.
"टिकटॉक को खत्म नहीं करना चाहते": ट्रंप
ट्रंप ने कहा कि, उनका प्रशासन टिकटॉक के सौदे और उसे बचाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है. इस दिशा में उन्होंने काफी काम भी किया है. हालांकि जरूरी मंजूरियों के लिए अभी और काम करना होगा. ऐसे में टिकटॉक की खरीद के लिए 75 दिनों का समय बढ़ाया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि वह चाहते हैं कि टिकटॉक खत्म ना हो और उसका चीनी स्वामित्व खत्म हो जाए.
चीन पर टैरिफ को लेकर ट्रंप का तंज
राष्ट्रपति ट्रंप ने यह भी कहा कि चीन अमेरिका के रेसिप्रोकल टैरिफ से खुश नहीं है, लेकिन ये टैरिफ अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें पता है कि चीन पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने की वजह से वह खुश नहीं है लेकिन अमेरिका मिलकर अच्छा काम करने को तैयार है. जो भी टैरिफ लगाया गया है वह अमेरिका के लोगों की सुरक्षा के लिए जरूरी था.
टिकटॉक को मिली नई डेडलाइन
पहले की डेडलाइन 5 अप्रैल थी, जिस पर पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हस्ताक्षर किए थे. अब ट्रंप के आदेश के बाद टिकटॉक को 19 जून तक का समय मिल गया है. इस दौरान कंपनी को किसी अमेरिकी इकाई को बेचा जाना अनिवार्य है, अन्यथा उसे अमेरिका में प्रतिबंधित कर दिया जाएगा.