ट्रंप ने भारत पर लगाया 26% टैरिफ, जानें किस देश पर लगेगा कितना टेक्स

Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत कई देशों से अमेरिका में आयात होने वाले सामानों पर नया टैरिफ लगाने की घोषणा की है. इस फैसले के तहत भारत पर 26% आयात कर लगाया गया है, जबकि चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश समेत कई अन्य देशों पर भी अलग-अलग दरों पर शुल्क लागू किया गया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा आर्थिक फैसला लेते हुए अमेरिका में आयातित वस्तुओं पर नया टैरिफ लगाने की घोषणा की है. इस फैसले के तहत भारत से आने वाले सामानों पर 26% टैरिफ लगाया गया है. ट्रंप ने इस निर्णय को अमेरिका की "आर्थिक स्वतंत्रता" की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है.

इस नई नीति के तहत चीन और पाकिस्तान सहित कई देशों पर कड़े आयात कर लगाए गए हैं. चीन पर 34%, बांग्लादेश पर 37% और पाकिस्तान पर 29% टैरिफ लगाया गया है. वहीं, यूरोपीय संघ, जापान, ताइवान, वियतनाम और अन्य देशों पर भी अलग-अलग दरों पर शुल्क लागू किया गया है.

भारत पर 26% टैरिफ

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि अमेरिका को लंबे समय से व्यापारिक स्तर पर नुकसान उठाना पड़ा है. उन्होंने आरोप लगाया कि भारत अमेरिकी सामानों पर 52% टैक्स लगाता है, इसलिए अमेरिका ने जवाबी कार्रवाई करते हुए भारत पर 26% टैरिफ लगाने का फैसला किया है.

किन देशों पर कितना लगा टैरिफ?

ट्रंप प्रशासन द्वारा जारी किए गए चार्ट के अनुसार, विभिन्न देशों पर यह नए टैरिफ लागू किए गए हैं-

  • चीन: 34%

  • यूरोपीय संघ: 20%

  • दक्षिण कोरिया: 25%

  • भारत: 26%

  • वियतनाम: 46%

  • ताइवान: 32%

  • जापान: 24%

  • थाईलैंड: 36%

  • स्विट्ज़रलैंड: 31%

  • इंडोनेशिया: 32%

  • मलेशिया: 24%

  • कंबोडिया: 49%

  • यूनाइटेड किंगडम: 10%

  • दक्षिण अफ्रीका: 30%

  • ब्राजील: 10%

  • बांग्लादेश: 37%

  • सिंगापुर: 10%

  • इजरायल: 17%

  • फिलीपीन्स: 17%

  • चिली: 10%

  • ऑस्ट्रेलिया: 10%

  • पाकिस्तान: 29%

  • तुर्की: 10%

  • श्रीलंका: 44%

  • कोलंबिया: 10%

कनाडा और मैक्सिको को विशेष छूट

इस नई टैरिफ नीति में कनाडा और मैक्सिको को विशेष छूट दी गई है. व्हाइट हाउस ने स्पष्ट किया कि ये दोनों देश पहले से ही USMCA समझौते के तहत आते हैं, जिससे उन्हें इस नए टैरिफ से बाहर रखा गया है. ट्रंप ने कहा, "हम कई देशों को सब्सिडी देते हैं, लेकिन अब हमें अपने देश के लिए सोचना होगा."

calender
03 April 2025, 07:47 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag