टैरिफ से पहले ट्रंप की वार्ता चाल! भारत, वियतनाम और इजरायल से कर रहे बात
Trump tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत, वियतनाम और इजरायल के साथ व्यापारिक रिश्ते मजबूत करने और नए टैरिफ से बचने के लिए उच्च स्तरीय वार्ता शुरू कर दी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह बातचीत संभावित शुल्कों से पहले हो रही है. इनका उद्देश्य व्यापार असंतुलन को सुधारना और अमेरिका के हितों को सुरक्षित करना है.

Trump tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पारस्परिक व्यापार नीति के तहत भारत, वियतनाम और इजरायल के साथ टैरिफ बढ़ाने से पहले व्यापक व्यापार वार्ता शुरू कर दी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप प्रशासन का उद्देश्य इन देशों के साथ व्यापार असंतुलन को दूर करना और प्रस्तावित शुल्कों से बचने के लिए समझौते को अंतिम रूप देना है.
ट्रंप ने यह वार्ता उस समय शुरू की है जब 9 अप्रैल की समयसीमा तेजी से नजदीक आ रही है. इस दिन से इन देशों के निर्यात पर भारी टैरिफ लागू किया जाना है. रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत पर 26%, वियतनाम पर 46% और इजरायल पर 17% का नया टैरिफ लागू होगा, जिससे वैश्विक व्यापारिक संबंधों में हलचल मच गई है.
भारत, वियतनाम और इजरायल से चल रही बातचीत
सीएनएन की रिपोर्ट में बताया गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप भारत, वियतनाम और इजरायल के प्रतिनिधियों के साथ लगातार बातचीत कर रहे हैं. इन वार्ताओं का उद्देश्य संभावित टैरिफ को टालना और स्थायी व्यापार समझौते को अंजाम तक पहुंचाना है. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर कहा, "वियतनाम की कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव ने संकेत दिया है कि अगर अमेरिका के साथ समझौता होता है, तो उनका देश टैरिफ को शून्य तक घटा सकता है."
'ड्राइवर की सीट' पर अमेरिका: ट्रंप
गुरुवार को एयरफोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ट्रंप ने कहा, "हर देश ने हमें कॉल किया है. यही हमारी खूबसूरती है कि हम खुद को ड्राइवर की सीट पर रखते हैं, जब तक वे हमें कुछ अच्छा दे रहे हैं." उन्होंने आगे कहा, "टैरिफ हमें बातचीत की ताकत देते हैं. जैसे टिकटॉक का मामला, वहां चीन सौदा मंज़ूर करने से पहले टैरिफ पर छूट की बात कर सकता है. यही हमारी शक्ति है."
सीएनएन की रिपोर्टों के अनुसार, यह वार्ता व्यापक व्यापार वार्ताओं की शुरुआत भर है. कई अन्य देश भी ट्रंप की नई टैरिफ नीति के दायरे में आ सकते हैं. चीन और कनाडा पहले ही यह स्पष्ट कर चुके हैं कि वे अमेरिका के टैरिफ के जवाब में अतिरिक्त शुल्क लगाकर पलटवार करेंगे.
एरिक ट्रंप की चेतावनी
ट्रंप के बेटे एरिक ट्रंप ने सोशल मीडिया पर लिखा, "मैं @realdonaldtrump के साथ बातचीत करने की कोशिश करने वाला आखिरी देश नहीं बनना चाहता. जो पहले बातचीत करेगा वह जीतेगा जो आखिरी बातचीत करेगा वह निश्चित रूप से हारेगा. मैंने अपनी पूरी जिंदगी में यह फिल्म देखी है."
9 अप्रैल से लागू होंगे नए टैरिफ
व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की है कि "पारस्परिक टैरिफ 9 अप्रैल को रात 12:01 बजे ईटी से लागू होंगे." 2 अप्रैल को ट्रंप ने औपचारिक रूप से इन टैरिफ की घोषणा की थी, जो अब केवल बातचीत की गति पर निर्भर है कि ये लागू होंगे या नहीं.