डोनाल्ड ट्रंप के ऑफर पर क्या बोले एलन मस्क? यूजर ये मिनिस्ट्री देने की कर रहे मांग

US president Election: अमेरिका राष्ट्रपति चुनावों को तैयारी तेजी से चल रही है. डोनाल्ड ट्रम्प ने हाल ही में मस्क को अपने प्रशासन में सलाहकार की भूमिका देने का विचार किया है. इस ऑफर पर एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया पर जवाब दिया है. मस्क ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा था कि मैं सेवा करने के लिए तैयार हूं. बता दें कि इस चुनाव में एलन मस्क ट्रंप को सपोर्ट कर रहें हैं.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

US president Election: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव होने वाला है. ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस जोर शोर से चुनाव के प्रचार अभियान में जुट गए हैं. इस चुनाव में पूर्व प्रेसिडेट डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकन सिटीजन्स से बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं. इसी बीच उन्होंने टेस्ला के मालिक और मशहूर अरबपति कारोबारी एलन मस्क को एक शानदार ऑफर दे दिया. उन्होंने कहा कि अगर वे चुनाव में फिर से अमेरिकी राष्ट्रपति चुने जाते हैं तो वह एलन मस्क को सरकार में मंत्री पद या अहम सलाहकार की भूमिका देंगे. 

ये ऑफर मिलने के बाद एलन मस्क ने इसे मंजूर कर लिया है. बता दें कि इस चुनाव में एलन मस्क ट्रंप को सपोर्ट कर रहें हैं. ऐसे में ट्रंप ने भी उन्हें ये ऑशानदार ऑपर देकर उन्हें अपने पाले में कर लिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में डोनाल्ड ट्रंप के हवाले से लिखा गया है कि अगर वे अमेरिकी प्रेसिडेंट चुने जाते हैं तो एलन मस्क को कैबिनेट मिनिस्टर या एडवाइजर की पोस्ट ऑफर करेंगे.

यूजर्स ने दिया ऐसा रिक्शन

डोनाल्ड ट्रंप के इस ऐलान के बाद X पर यूजर्स के तरह-तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहें हैं. एक यूजर ने एलन मस्क को खास मिनिस्ट्रियल पोर्टफोलियो ‘डिपार्टमेंट ऑफ गर्वनमेंट इफिशिएंसी’ ऑफर करने को कहा, खास बात तो ये हैं कि इस पर एलन मस्क ने खुशी जताते हुए कहा कि ये परफेक्ट रहेगा. 

मस्क को मिलेगा मंत्री पद

इतना ही नहीं एलन मस्क ने इस मंत्री पद की प्लेट वाली तस्वीर के साथ फोटो X पर शेयर किया और लिखा कि ‘मैं इस मंत्रीपद के साथ काम करने को तैयार हूं.’ ट्रंप के ऑफर और मस्क के रिएक्शन से लग रहा है कि उन्हें कोई मंत्री पद मिल सकता है. 

डोनाल्ड ट्रंप का कर रहे समर्थन

बता दें कि एलन मस्क अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप का इंटरव्यू लिया था, जिसमें ट्रंप ने खुलकर अपनी प्राथमिकताएं एलन मस्क के सामने रखी थीं.

calender
20 August 2024, 11:57 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो