ट्रंप के करीबी सांसद ने दी ट्रूडो को धमकी, कहा- पूरी अर्थव्यवस्था बर्बाद कर देंगे..

US-Canada Relations: हाल ही में अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया. जिसके बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि वो इसका पालन करेंगे. हालांकि इस बीच डोनाल्ड ट्रंप के बेहद करीबी सांसद लिंडसे ग्राहम ने कनाडा समेत कई देशों को खुलेआम धमकी दी है कि अगर वो वारंट को फॉलो करते हैं तो वे उनकी अर्थव्यवस्था को तबाह कर देंगे.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

US-Canada Relations: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ जारी अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) के गिरफ्तारी वारंट ने पश्चिमी देशों के बीच विभाजन पैदा कर दिया है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने स्पष्ट किया है कि यदि नेतन्याहू कनाडा आते हैं, तो उनका देश ICC के आदेश का पालन करते हुए उन्हें गिरफ्तार करेगा.

इस बयान के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी और प्रभावशाली सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने जस्टिन ट्रूडो और अन्य पश्चिमी देशों को कड़ी धमकी दी है. ग्राहम ने कहा कि नेतन्याहू की गिरफ्तारी का समर्थन करने वाले देशों की अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया जाएगा.

लिंडसे ग्राहम की धमकी

लिंडसे ग्राहम ने कनाडा के साथ-साथ ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी जैसे देशों को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि यदि इन देशों ने नेतन्याहू की गिरफ्तारी में सहयोग किया, तो अमेरिका उनकी अर्थव्यवस्था पर कड़े प्रतिबंध लगाएगा.

कनाडा और  ब्रिटेन को चेतावनी

लिंडसे ग्राहम ने विशेष रूप से कनाडा और ब्रिटेन को चेतावनी दी. कनाडा के बाद ब्रिटेन ने भी साफ किया है कि यदि नेतन्याहू उनके देश में प्रवेश करते हैं, तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है. इस पर ग्राहम ने कहा कि ऐसा करने वाले देशों को "गंभीर आर्थिक परिणाम" भुगतने पड़ेंगे.

नया कानून लाने की तैयारी कर रहा है अमेरिका

लिंडसे ग्राहम ने घोषणा की कि वह एक नया कानून लाने के लिए काम कर रहे हैं, जो ऐसे किसी भी देश पर प्रतिबंध लगाएगा जो इजरायल के राजनेताओं की गिरफ्तारी में ICC की मदद करेगा. उन्होंने कहा, "आपको अमेरिका और दुष्ट आईसीसी में से एक को चुनना होगा."

calender
24 November 2024, 11:42 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो