ट्रंप की 'गोल्डन वीजा स्कीम' सूपरहिट! एक दिन में बिक गए 1000 गोल्ड कार्ड
US Golden Visa: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 'गोल्डन वीजा' योजना को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. अमेरिका के वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक के मुताबिक, इस योजना के तहत महज एक दिन में 1000 'गोल्ड कार्ड' बेचे गए हैं. इस स्कीम के तहत 5 मिलियन डॉलर में 'गोल्ड कार्ड' खरीदने वाले लोगों को अमेरिका में स्थायी निवास और वैकल्पिक नागरिकता का विकल्प मिलेगा.

US Golden Visa: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 'गोल्डन वीजा' योजना को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है. इस स्कीम के तहत 5 मिलियन डॉलर (करीब 41.5 करोड़ रुपये) में 'गोल्ड कार्ड' खरीदने वालों को अमेरिका में स्थायी निवास और वैकल्पिक नागरिकता का अवसर मिलेगा. अमेरिका के वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक के अनुसार, इस योजना के तहत मात्र एक दिन में 1000 'गोल्ड कार्ड' बेचे गए हैं, जिससे इसकी भारी मांग स्पष्ट हो गई है.
हॉवर्ड लुटनिक ने 'ऑल-इन पॉडकास्ट' में जानकारी देते हुए कहा कि यह योजना दो हफ्तों में आधिकारिक रूप से शुरू की जाएगी. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि टेस्ला और एक्स (पूर्व में ट्विटर) के मालिक एलन मस्क इस योजना के लिए सॉफ्टवेयर तैयार कर रहे हैं. लुटनिक के मुताबिक, "यह योजना जल्द ही लॉन्च होगी, और कल ही मैंने 1000 'गोल्ड कार्ड' बेचे."
🇺🇸 The US sold 1,000 "golden visas" at **$5 million each** in just one day, said Commerce Secretary Howard Latnik. This brought the country a colossal **$5 billion**. The program, which grants investors the right to reside, is in extremely high demand. pic.twitter.com/D4DfHC8QAT
— Teplitsa for business (@Teplitsa_) March 21, 2025
गोल्ड कार्ड से क्या मिलेंगे फायदे?
हॉवर्ड लुटनिक ने इस योजना की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अमेरिकी नागरिकों को वैश्विक आय पर कर देना पड़ता है, लेकिन 'गोल्ड कार्ड' धारकों को यह छूट मिलेगी. उन्होंने कहा, "अगर आपके पास ग्रीन कार्ड है या अब 'गोल्ड कार्ड' है, तो आप अमेरिका के स्थायी निवासी होंगे, लेकिन आपको वैश्विक आय पर कर नहीं देना होगा. नागरिक बनना आपके लिए वैकल्पिक होगा, लेकिन इसकी कोई आवश्यकता नहीं होगी."
5 मिलियन डॉलर में मिलेगी अमेरिका की नागरिकता
लुटनिक ने बताया कि इस योजना के तहत 5 मिलियन डॉलर का भुगतान कर कोई भी व्यक्ति अमेरिका में अनिश्चितकाल तक रहने का अधिकार प्राप्त कर सकता है. उन्होंने कहा, "इन लोगों की पूरी जांच-पड़ताल की जाएगी, ताकि वे कानून का पालन करने वाले अच्छे नागरिक साबित हों. अमेरिका किसी भी गलत गतिविधि में शामिल व्यक्ति का कार्ड रद्द कर सकता है."
उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, "अगर मैं अमेरिकी नागरिक नहीं होता और किसी अन्य देश में रहता, तो मैं अपने परिवार के लिए 6 'गोल्ड कार्ड' खरीदता—एक अपने लिए, एक अपनी पत्नी के लिए और चार अपने बच्चों के लिए. अगर भविष्य में कोई अनहोनी होती, तो हम तुरंत अमेरिका जा सकते, और वहां सुरक्षित रह सकते."
ट्रंप प्रशासन का बड़ा दावा
लुटनिक ने ट्रंप प्रशासन के साथ किए गए एक रिसर्च का हवाला देते हुए बताया कि "दुनिया में 37 मिलियन (3.7 करोड़) लोग ऐसे हैं जो यह 'गोल्ड कार्ड' खरीदने में सक्षम हैं." उन्होंने आगे कहा कि डोनाल्ड ट्रंप का मानना है कि अमेरिका इस योजना के तहत "कम से कम 10 लाख गोल्ड कार्ड बेच सकता है."
अमेरिका की अर्थव्यवस्था को होगा फायदा
इस योजना से मिलने वाले धन का उपयोग अमेरिका के राजकोषीय घाटे या राष्ट्रीय ऋण को कम करने के लिए किया जाएगा. डोनाल्ड ट्रंप ने इस योजना की घोषणा करते हुए कहा था कि 'गोल्ड कार्ड' की संख्या पर कोई वार्षिक सीमा नहीं होगी. अगर महज एक दिन में 1000 कार्ड बेचे गए हैं, तो इससे अमेरिका को 5 बिलियन डॉलर (लगभग 41,500 करोड़ रुपये) की कमाई हुई है. यह योजना निश्चित रूप से अमेरिका की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने का एक बड़ा जरिया बन सकती है.