ट्रंप के ऑफिस आदेश से NASA में अफरा-तफरी, कर्मचारी कर रहे बिना डेस्क कॉकरोच और कीड़ों के बीच काम

US federal employees return to office: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा वर्क-फ्रॉम-होम नीति समाप्त किए जाने के बाद संघीय सरकारी कर्मचारियों को दफ्तर लौटना पड़ा. हालांकि, NASA मुख्यालय पहुंचे कर्मचारियों को अव्यवस्था, कॉकरोच और संसाधनों की कमी जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ा, जिससे उनकी कार्यक्षमता प्रभावित हुई.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

US federal employees return to office: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा वर्क-फ्रॉम-होम समाप्त करने के बाद संघीय सरकारी कर्मचारियों को दफ्तर लौटने के लिए मजबूर किया गया. हालांकि, लौटने पर उन्हें असुविधाजनक स्थितियों का सामना करना पड़ा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई कर्मचारियों को कार्यस्थल पर तिलचट्टों और अव्यवस्था से जूझना पड़ा, जिससे कार्यक्षमता पर असर पड़ा.

अंतर्राष्ट्रीय महासंघ ऑफ प्रोफेशनल एंड टेक्निकल इंजीनियर्स (IFPTE) के अध्यक्ष मैट बिग्स ने बताया कि NASA मुख्यालय में "पूर्ण अराजकता" की स्थिति थी. यह महासंघ 8,000 संघीय NASA कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करता है. बिग्स और NASA के एक कर्मचारी के अनुसार, जब कर्मचारी पिछले महीने वापस लौटे, तो उन्हें फर्श पर तिलचट्टे और नलों से निकलते कीड़ों का सामना करना पड़ा.

बैठने की व्यवस्था और संसाधनों की कमी

मैट बिग्स ने कहा, "अगर आपके पास डेस्क या कंप्यूटर नहीं है, तो आप अपना काम नहीं कर सकते. इससे लोगों की उत्पादकता प्रभावित हो रही है." NASA की प्रवक्ता शेरील वॉर्नर ने बताया कि बीते 30 दिनों में हर दिन लगभग 1,000 कर्मचारी NASA मुख्यालय पहुंच रहे हैं. यह इमारत 1992 में बनी थी और हाइब्रिड वर्क के दौरान इसका कम उपयोग हुआ था, लेकिन इसे मेंटेन किया गया था.

कार में बैठकर मीटिंग करने को मजबूर कर्मचारी

NASA के कुछ कर्मचारियों ने बताया कि इमारत के अंदर शोर-शराबे के कारण उन्हें अपनी कार में बैठकर फोन पर मीटिंग करनी पड़ रही है. इसके लिए वे पर्सनल हॉटस्पॉट का उपयोग कर रहे हैं. वहीं, कई कर्मचारी जो 50 मील दूर रहते हैं, वे ट्रैफिक की समस्या से बचने के लिए तड़के पहुंच जाते हैं और लॉग-इन समय से पहले अपनी गाड़ियों में ही सोते हैं.

हालांकि, NASA प्रवक्ता वॉर्नर ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा कि अब तक इस तरह की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है कि कर्मचारी अपनी गाड़ियों से काम कर रहे हैं. बैठने की व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा, "हमारे पास मुख्यालय कर्मचारियों को समायोजित करने के लिए पर्याप्त जगह है."

ट्रंप प्रशासन ने खत्म की वर्क-फ्रॉम-होम नीति

अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालने के तुरंत बाद, डोनाल्ड ट्रंप ने संघीय कर्मचारियों पर नियंत्रण स्थापित करने के लिए कई कार्यकारी आदेश जारी किए. इनमें से एक आदेश के तहत सभी कर्मचारियों को सप्ताह में पांच दिन कार्यालय से काम करने का निर्देश दिया गया.

यह निर्णय ट्रंप की उस प्रतिबद्धता का हिस्सा था, जिसमें उन्होंने कोविड-19 महामारी के दौरान बढ़ी वर्क-फ्रॉम-होम संस्कृति को समाप्त करने का वादा किया था. हालांकि, इस फैसले के कारण कई सरकारी कर्मचारियों को अव्यवस्थित कार्यस्थल और असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है.

calender
17 March 2025, 01:36 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag