ट्रंप की टैरिफ नीति ने लुढ़काया मार्केट! वॉल स्ट्रीट की बड़ी गिरावट से निवेशकों की उड़ी नींद

US market collapse: ट्रंप की टैरिफ नीति के जवाब में चीन की कड़ी कार्रवाई ने अमेरिकी शेयर बाजारों को हिला दिया. शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट ने 2020 के बाद सबसे बड़ी गिरावट देखी. शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में 26.79 अरब शेयरों का रिकॉर्ड तोड़ लेन-देन हुआ, जो 27 जनवरी 2021 के 24.48 अरब के पिछले रिकॉर्ड को पार कर गया.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

US market collapse: वॉल स्ट्रीट ने शुक्रवार को 2020 की महामारी के दौर के बाद सबसे बुरे दिन का अनुभव किया जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ बढ़ाने के जवाब में चीन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. इस घटनाक्रम ने वैश्विक निवेशकों के बीच चिंता को और बढ़ा दिया, जिससे वैश्विक मंदी की आशंका गहराने लगी है. S&P 500 में 6% की गिरावट आई, जो मार्च 2020 के बाद की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट रही. डॉव जोन्स 2,231 अंक (5.5%) टूट गया जबकि टेक-हैवी नैस्डैक 5.8% गिरकर अपने दिसंबर उच्चतम स्तर से 20% नीचे आ गया, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि यह इंडेक्स अब बियर मार्केट में प्रवेश कर चुका है.

शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में 26.79 अरब शेयरों का रिकॉर्ड तोड़ लेन-देन हुआ, जो 27 जनवरी 2021 के 24.48 अरब के पिछले रिकॉर्ड को पार कर गया. नैस्डैक 962.82 अंक गिरकर 15,587.79 पर बंद हुआ. वहीं, डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 2,231.07 अंक टूटकर 38,314.86 पर आ गया. S&P 500 भी 322.44 अंक गिरकर 5,074.08 पर बंद हुआ, जो बीते 11 महीनों में इसका सबसे निचला स्तर है.

वैश्विक बाजारों पर दिखा असर

ट्रंप की टैरिफ नीति और चीन की जवाबी कार्रवाई से न सिर्फ अमेरिकी बाजार बल्कि वैश्विक बाजारों में भी गिरावट दर्ज की गई. निवेशकों के बीच यह डर गहराया कि यह टैरिफ युद्ध वैश्विक मुद्रास्फीति को बढ़ा सकता है और अर्थव्यवस्था को मंदी की ओर ले जा सकता है.

व्हाइट हाउस की निवेशकों से अपील

इस बीच अमेरिकी सरकार ने निवेशकों से ट्रंप की नीतियों में भरोसा रखने की अपील की. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलाइन लेविट ने CNN को दिए इंटरव्यू में कहा, “आज सुबह वॉल स्ट्रीट के किसी भी निवेशक से मैं कहूंगी कि राष्ट्रपति ट्रंप पर भरोसा करें. यह वही राष्ट्रपति हैं जो पहले भी आर्थिक सफलता का फार्मूला लागू कर चुके हैं. यह एक राष्ट्रीय आपात स्थिति है और हमें एक ऐसा राष्ट्रपति चाहिए जो कुछ करके दिखाए.”

कच्चे तेल और तांबे की कीमतों में गिरावट

S&P 500 में शामिल 500 में से सिर्फ 12 कंपनियों के शेयर ही शुक्रवार को हरे निशान पर बंद हुए. कच्चे तेल की कीमतें 2021 के बाद सबसे निचले स्तर पर आ गईं. तांबे जैसी अर्थव्यवस्था से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण धातुओं की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई, जिससे यह संकेत मिला कि व्यापार युद्ध से वैश्विक आर्थिक विकास प्रभावित हो सकता है.

चीन की जवाबी टैरिफ से गहराया संकट

बीजिंग स्थित चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने घोषणा की कि वह अमेरिका द्वारा लगाए गए 34% टैरिफ के जवाब में 10 अप्रैल से सभी अमेरिकी उत्पादों पर समान 34% शुल्क लगाएगा. अमेरिका और चीन दोनों विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाएं हैं, और उनके बीच तनाव से पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था प्रभावित हो सकती है.

चीनी कंपनियों और एप्पल को भी लगा झटका

अमेरिका में सूचीबद्ध चीनी कंपनियों जैसे JD.com, अलीबाबा और बायडू के शेयरों में 7.7% से अधिक की गिरावट आई. वहीं, चीन में कारोबार करने वाली अमेरिकी कंपनियां भी प्रभावित हुईं, जिनमें एप्पल के शेयर 7.3% गिरे.

ट्रंप ने प्रतिक्रिया में दी विवादास्पद टिप्पणियां

ट्रंप ने इस संकट के बीच भी आत्मविश्वास दिखाया और फ्लोरिडा स्थित मार-ए-लागो क्लब से गोल्फ खेलने रवाना हो गए. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "यह अमीर बनने का बहुत अच्छा समय है." हालांकि ट्रंप ने शुक्रवार को मिले-जुले संकेत दिए. उन्होंने कहा कि वियतनाम "अपने टैरिफ को शून्य पर लाना चाहता है यदि वह अमेरिका से समझौता कर सके." उन्होंने चीन की प्रतिक्रिया की आलोचना करते हुए Truth Social पर लिखा, "चीन ने गलत कदम उठाया, वे घबरा गए - यह एक ऐसी चीज है जिसे वे बर्दाश्त नहीं कर सकते!"

फेडरल रिजर्व के पास सीमित विकल्प

टैरिफ से उत्पन्न आर्थिक दबाव को कम करने के लिए अमेरिकी केंद्रीय बैंक (फेडरल रिजर्व) ब्याज दरों में कटौती कर सकता है, लेकिन फेड अध्यक्ष जेरोम पॉवेल का मानना है कि टैरिफ मुद्रास्फीति की उम्मीदों को बढ़ा सकते हैं, जो और भी अधिक नुकसानदेह हो सकता है. उन्होंने कहा, "हमारा दायित्व है कि लंबी अवधि की मुद्रास्फीति उम्मीदों को स्थिर रखें और सुनिश्चित करें कि कीमतों में एक बार की वृद्धि एक लगातार चलने वाली समस्या न बन जाए."

calender
05 April 2025, 11:02 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag