कनाडा के पीछे हाथ धोकर पड़े ट्रंप! अब 2 मैप शेयर कर बताया अमेरिका का हिस्सा, दी नई धमकी!

डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अपने विवादित बयान से सुर्खियों में हैं. इस बार उन्होंने कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने की बात कही है. ट्रंप ने इस विचार को और पुख्ता करने के लिए दो मैप्स भी शेयर किए हैं, जिनमें कनाडा को अमेरिका का हिस्सा दिखाया गया है. ट्रंप ने कनाडा को "आर्थिक दबाव" का इस्तेमाल करने की भी धमकी दी है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हाल ही में एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने उन्होंने कनाडा को अमेरिका का 51 वां राज्य बनाने के लिए "आर्थिक दबाव" का इस्तेमाल करने की धमकी दी. ट्रम्प का कहना है कि अमेरिका हर साल कनाडा की रक्षा पर सैकड़ों अरब डॉलर खर्च करता है, जबकि कनाडा से अमेरिका को उचित व्यापार लाभ नहीं मिल रहा है. ट्रंप का यह बयान एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय राजनीति में चर्चा का विषय बन गया है और इसे लेकर दोनों देशों में हलचल मची हुई है.

ट्रंप ने इस विचार को और पुख्ता करने के लिए दो मैप्स भी शेयर किए हैं, जिनमें कनाडा को अमेरिका का हिस्सा दिखाया गया है. इसके बाद उन्होंने कनाडा को अमेरिका में समाहित करने की योजना पर जोर दिया. इस बयान के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का भी बयान सामने आया है. ट्रूडो ने कहा कि कनाडा का अमेरिका का हिस्सा बनने का कोई सवाल नहीं है.

ट्रंप ने कनाडा को दी धमकी

डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, "हम कनाडा की रक्षा करते हैं और वहां से कोई लाभ नहीं प्राप्त करते. हम कारों, कृषि उत्पादों आदि के बिना भी काम चला सकते हैं." ट्रम्प का कहना था कि अगर कनाडा अमेरिका की व्यापार मांगों को पूरा नहीं करता, तो अमेरिका उस पर कड़े टैरिफ लगाएगा. उन्होंने धमकी दी कि अगर इन देशों ने अपनी सीमाओं से अवैध प्रवास और ड्रग्स के प्रवाह को रोकने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए, तो उन पर नए टैरिफ लगाए जाएंगे. 

ट्रंप की धमकी पर ट्रूडो का बयान

ट्रम्प के इस बयान का कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने विरोध किया. ट्रूडो ने सोशल मीडिया पर कहा, "इस बात की कोई संभावना नहीं है कि कनाडा कभी अमेरिका का हिस्सा बनेगा." यह बयान तब आया जब ट्रम्प ने मैक्सिको के साथ व्यापार घाटे और ड्रग्स से जुड़ी समस्याओं पर भी चिंता जताई. वहीं ट्रंप के इस बयान को कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जॉली ने विरोध करते हुए कहा कि कनाडा धमकियों के सामने कभी नहीं झुकेगा. उन्होंने कहा, हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत है, हमारे लोग मज़बूत हैं, और हम अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए हमेशा खड़े रहेंगे."

दूसरे कार्यकाल में ट्रम्प का दिखेगा  कड़ा रुख

आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने दूसरे कार्यकाल में कड़ा रुख अपनाने की योजना बनाई है, जिसमें वह अमेरिका के हितों को प्राथमिकता देंगे और किसी भी देश पर दबाव डालने से हिचकेंगे नहीं. ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको के मामले में भी अपनी नीति को कड़ा करने का संकेत दिया है जिससे यह स्पष्ट होता है कि वह अमेरिका को पहले रखने की अपनी पुरानी नीति को आगे बढ़ाएंगे. 

calender
08 January 2025, 10:43 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो