US Presidential Election 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया अब कुछ ही देर में शुरू होने वाली है और इस चुनावी माहौल में प्रचार के अंतिम क्षणों में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ऐसा कदम उठाया, जो सबकी जुबान पर है. अमेरिका के मिशिगन में ट्रंप की आखिरी चुनावी रैली एक अलग ही अंदाज में देखने को मिली, जब उन्होंने मंच से उतरकर भीड़ के बीच डांस करना शुरू कर दिया. यह घटना न केवल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, बल्कि ट्रंप के समर्थकों और आलोचकों के बीच चर्चा का विषय भी बन चुकी है.
डोनाल्ड ट्रंप का डांस मूव्स
ट्रंप ने अपनी अंतिम रैली के दौरान करीब दो घंटे तक लगातार भाषण दिया. उन्होंने अपने संबोधन में अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग पर तंज कसते हुए कई गंभीर बातें कहीं. हालांकि, इस रैली की सबसे दिलचस्प घटना ट्रंप का डांस करना रही. जैसे ही ट्रंप ने भाषण खत्म किया, उन्होंने मंच से उतरकर आम लोगों के बीच जाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया और फिर सबके सामने डांस मूव्स किए. ट्रंप का यह जोशीला और हल्का-फुल्का अंदाज उनकी पुरानी छवि से बिल्कुल अलग था.
ट्रंप का बाइडेन पर हमला
रैली के दौरान ट्रंप ने बाइडेन पर तीखा हमला किया, खासकर चीन के मुद्दे पर. ट्रंप ने कहा, 'अगर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को ताइवान या युद्ध के मुद्दे पर अमेरिका से बात करनी हो, तो वह किसे कॉल करेंगे? इस समय अमेरिका में ऐसा कोई नहीं है, जिसे वह कॉल करें.' उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे में हो सकता है कि शी जिनपिंग उन्हें ही कॉल करें. ट्रंप ने अपनी तुलना अमेरिका के सबसे लोकप्रिय राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन से करते हुए कहा कि उनकी स्थिति बिल्कुल वैसी ही हो सकती है.
पहले भी डोनाल्ड ट्रंप ने दिखाई हैं डांस की झलकियां
यह पहली बार नहीं है जब डोनाल्ड ट्रंप ने रैलियों में डांस किए हैं. इससे पहले अक्टूबर में पेंसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली के दौरान ट्रंप ने संगीत की धुन पर डांस किया था और उस समय भी उन्होंने अपने समर्थकों के साथ मिलकर थिरकने का मजा लिया. इसी तरह अगस्त में 'मॉम्स फॉर लिबर्टी' कार्यक्रम में भी ट्रंप ने डांस किया था. इसके अलावा 2020 में ओरलैंडो के सैंडफोर्ड में भी ट्रंप ने मंच पर डांस करके सबका ध्यान खींचा था, जहां उनके साथ समर्थकों ने भी धूम मचाई थी.
ट्रंप का यह डांस क्यों है खास?
ट्रंप का यह नया अंदाज उनके चुनाव प्रचार की शैली में एक हल्का और दिलचस्प बदलाव नजर आता है. उनके समर्थकों के बीच यह अंदाज काफी चर्चा का विषय बन चुका है, जबकि विपक्षी पार्टियां इसे हल्के में लेने का आरोप लगा रही हैं. ट्रंप के डांस मूव्स उनके व्यक्तिगत आकर्षण और चुनावी रणनीति का हिस्सा हो सकते हैं, जहां वह जनता से जुड़ने के लिए मजाक और हल्के-फुल्के अंदाज का सहारा लेते हैं.
2024 का चुनाव
चुनाव प्रचार में ट्रंप की शैली हमेशा से ही अलग रही है. वे सीधे तौर पर जनता से जुड़ने के लिए अपनी खास शैली अपनाते हैं, जो उन्हें उनके समर्थकों में लोकप्रिय बनाती है. उनके डांस मूव्स और जोश से भरे बयान यह दिखाते हैं कि वह चुनावी जीत के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ट्रंप की यह रणनीति चुनाव में किस तरह काम करती है और क्या वह 2024 के चुनाव में फिर से सफलता हासिल कर पाते हैं. नतीजे कुछ भी हों, ट्रंप की यह रैली और उनका डांस निश्चित रूप से यादगार बन गया है और इसे लेकर चर्चाएं जारी रहेंगी. First Updated : Tuesday, 05 November 2024