ट्रंप ने दिखाया 'गोल्ड कार्ड' का फर्स्ट लुक, जानें 5 मिलियन डॉलर में कैसे मिलेगी नागरिकता
Trump Gold Card Visa: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक नया वीआईपी वीज़ा प्रोग्राम लॉन्च किया है. इसे 'गोल्ड कार्ड' नाम दिया गया है. इसकी कीमत 5 मिलियन डॉलर रखी गई है. इसके ज़रिए अमीर विदेशी नागरिकों को अमेरिकी नागरिकता दी जाएगी.

Trump Gold Card Visa: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को अपने बहुचर्चित 'गोल्ड कार्ड' वीजा प्रोग्राम का पहला लुक पेश किया. 5 मिलियन अमेरिकी डॉलर की कीमत वाले इस खास कार्ड के ज़रिए दुनिया के अति-धनी लोगों को अमेरिकी नागरिकता का रास्ता मिल सकता है. ट्रंप ने कहा कि यह कार्ड अगले दो हफ्तों में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा.
एयर फ़ोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रंप ने इस वीआईपी वीजा कार्ड को दिखाया, जिसका उद्देश्य अमेरिका में निवेश, रोजगार सृजन और अमीर विदेशियों को आकर्षित करना है. फरवरी में ही ट्रंप ने पहली बार इस योजना का ऐलान किया था, जिसमें अमेरिका आने और व्यापार करने के इच्छुक लोगों को विशेष वीजा बेचे जाने की बात कही गई थी.
'गोल्ड कार्ड' का डिजाइन और खासियत
ट्रंप द्वारा दिखाए गए 'गोल्ड कार्ड' में सुनहरा रंग है, जिस पर एक तरफ खुद डोनाल्ड ट्रंप की तस्वीर है और दूसरी ओर 'द ट्रंप कार्ड' लिखा हुआ है. कार्ड के शीर्ष पर "यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका" अंकित है और नीचे स्पष्ट रूप से $5 मिलियन की राशि दर्ज है. ट्रंप ने कहा, "5 मिलियन डॉलर में यह कार्ड आपका हो सकता है. यह पहला कार्ड है. आप जानते हैं यह क्या है? यह है गोल्ड कार्ड – द ट्रंप कार्ड."
किसे मिलेगा यह 'गोल्ड कार्ड'?
ट्रंप का यह वीज़ा कार्यक्रम विशेष रूप से अति-धनी लोगों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. यह कार्ड उन विदेशी निवेशकों को दिया जाएगा जो अमेरिका में आकर न केवल निवेश करेंगे बल्कि रोजगार के अवसर भी पैदा करेंगे. ट्रंप ने स्पष्ट किया, "वे लोग अमीर होंगे, सफल होंगे, बहुत सारा पैसा खर्च करेंगे, टैक्स देंगे और बहुत से लोगों को नौकरी देंगे. हमें लगता है यह योजना बेहद सफल होगी."
EB-5 वीजा की जगह लेगा नया कार्ड
कॉमर्स सेक्रेटरी हॉवर्ड लटकनिक ने बताया कि यह नई योजना पुराने EB-5 वीज़ा प्रोग्राम की जगह लेगी. EB-5 के तहत विदेशी निवेशकों को अमेरिका में कम से कम $1 मिलियन का निवेश कर 10 या उससे अधिक लोगों को रोजगार देने की शर्त पर वीज़ा मिलता था. अब यह गोल्ड कार्ड उसी नीति को और ज़्यादा एक्सक्लूसिव बनाता है.
कंपनियों को भी मिलेगा लाभ
इस वीज़ा योजना के अंतर्गत न केवल व्यक्तिगत निवेशक बल्कि कंपनियां भी गोल्ड कार्ड खरीद सकेंगी. इसके बदले में उन्हें वीज़ा प्राप्त होगा जिससे वे अमेरिका में नई भर्तियाँ कर सकेंगी. ट्रंप ने कहा,
"कंपनियां गोल्ड कार्ड खरीद सकती हैं और बदले में उन्हें वो वीज़ा मिलेंगे जिनसे वे नए कर्मचारियों की भर्ती कर सकेंगी."
राष्ट्रीय ऋण चुकाने में होगा मददगार
ट्रंप ने यह भी बताया कि गोल्ड कार्ड से होने वाली आय को अमेरिका के राष्ट्रीय कर्ज को चुकाने में उपयोग किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह योजना आर्थिक दृष्टिकोण से भी देश के लिए लाभकारी सिद्ध होगी और इससे सरकारी खज़ाने को भारी राजस्व प्राप्त होगा.