Donald Trump: 'लोगों को लगा कि मैं मर गया...' जानलेवा हमले के बाद पहली बार बोले ट्रंप

Donald Trump Speech: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले के बाद पहली बार लोगों की भीड़ को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि वह नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत हासिल करेंगे. ट्रंप ने गुरुवार (19 जुलाई) को विस्कॉन्सिन के मिलवोकी में रिपब्लिकन नेशनल कंवेंशन में हिस्सा लिया.

JBT Desk
JBT Desk

Donald Trump Speech: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर एक रैली के दौरान जानलेवा हमला हुआ. घटना 13 जुलाई शाम को अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में हुई. इस हमले में ट्रंप बाल बाल बच गए, हालांकि उनके कान पर गोली लगी थी. इस जानलेवा हमले के बाद पहली बार ट्रंप लोगों के सामने आए और उस घटना के बारे में बताया.  कान पर पट्टी बांधे वह अपने समर्थकों के बीच पहुंचे. विस्कॉन्सिन के मिल्वौकी में रिपब्लिकन सम्मेलन को उन्होंने संबोधित किया. 

पूर्व राष्ट्रपति पर हमले के बाद ये उनका पहला कार्यक्रम था. जिसमें उन्होंने कहा कि  'मुझसे लोग पूछते हैं कि आखिर हत्या के प्रयास वाले दिन क्या हुआ था. मैं आपको बताता हूं क्योंकि आप मुझसे यह दोबारा नहीं सुनेंगे. क्योंकि इसे बताना काफी दुखदायी है. बटलर टाउनशिप में मैं भाषण दे रहा था. सब कोई खुश था. मैं लोगों से नौकरी और दक्षिणी सीमा से घुसपैठ को लेकर बात कर रहा था.'

हमले के बाद पहली बार जनता के सामने आए ट्रंप

ट्रंप ने आगे कहा, 'मेरे एक तरफ बड़ी स्क्रीन लगी थी, जिसमें मैं अपने कार्यकाल के नौकरी और कम इमीग्रेशन के बारे में दिखा रहा था. लेकिन इस दौरान जैसे ही मैं अपनी दाहिनी ओर मुड़ा. में बेहद किस्मत वाला था. मैंने एक जोर की आवाज सुनी और किसी चीज ने मेरे दाहिने कान पर हिट किया. मैंने अपने दाहिने हाथ से कान को पकड़ लिया और मेरा हाथ खून से सना था. मैं समझ गया कि हम पर हमला हुआ है. बेहद बहादुर सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स स्टेज पर भाग कर आए और मुझे संभाला. वो मेरे ऊपर आ गए, ताकि मैं बच सकूं. लेकिन मैंने खुद को सुरक्षित महसूस किया, क्योंकि ईश्वर मेरे साथ थे.'

'हम पर कई गोली चली'

ट्रंप ने आगे कहा, 'अगर मैं न मुड़ता तो हत्यारे का निशाना न चूकता. फिर मैं आज रात आपके साथ न होता.' उन्होंने आगे कहा, 'हम पर कई गोली चली. आप जानते हैं कि एक भी गोली चलने पर भगदड़ मच जाती है. लेकिन यहां ऐसा नहीं हुआ. बेहद असामान्य है. हजारों लोग मेरे साथ खड़े रहे. भगदड़ नहीं हुई तो बहुत सी जानें बच गईं. वो इसलिए नहीं भागे क्योंकि उन्हें मुझसे प्यार था. वह जानते थे कि मैं चोटिल हूं और इसलिए वह मेरे साथ रहना चाहते थे.' उन्होंने आगे कहा, 'सीक्रेट सर्विस के स्नाइपर ने बहुत ही बहादुरी से एक ही गोली में हमलावर को ढेर कर दिया.'

लोगों ने फाइट-फाइट के लगाए नारे

ट्रंप ने अपने भाषण में कहा, 'लोगों को लगा कि मैं मर गया हूं. इसलिए वह नहीं गए. लेकिन जब मैं उठा तो मैंने उनका उत्साह बढ़ाने के लिए खून से सने हाथों की मुट्ठी बांध कर फाइट, फाइट कहना शुरू किया.' ट्रंप के इतना कहने के बाद लोगों ने फाइट-फाइट के नारे लगाए. उन्होंने आगे कहा, 'जब लोगों को अहसास हो गया कि मैं जिंदा हूं तो उन्होंने हमारे देश के लिए तेज आवाज की, जो आज से पहले मैंने नहीं सुनी.' ट्रंप ने आगे कहा, 'मुझे दुख है कि एक वॉरियर की मौत हो गई और दो लोग मारे गए. मैंने तीनों के परिवार से बात की और कहा कि हम उन्हें नहीं भूलने वाले.'

calender
19 July 2024, 10:05 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो