अमेरिका ने हूथी विद्रोहियों पर एयरस्ट्राइक की, ट्रंप ने जारी किया वीडियो, कहा – 'ये हूथी हमारे जहाजों को फिर कभी नहीं डुबोएंगे!'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यमन में हूथी लड़ाकों पर किए गए हवाई हमले का वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने दावा किया कि हमला उन पर हुआ था जो समुद्री जहाजों पर हमले की तैयारी कर रहे थे. ट्रंप ने ट्वीट किया, 'अब हमारी जहाजों को कोई नहीं डुबो सकेगा!' जानें पूरी कहानी में और क्या हुआ!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Trump Strong Warning: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें एक अमेरिकी एयरस्ट्राइक को दिखाया गया है. इस हमले में दर्जनों हूथी विद्रोहियों की मौत हो गई. यह एयरस्ट्राइक हूथी समूह द्वारा वाणिज्यिक और सैन्य जहाजों पर हमलों के जवाब में किया गया था. इन हमलों के लिए हूथी समूह को ईरान से मदद मिलने का आरोप है.

वीडियो में दिखाए गए फुटेज काले और सफेद रंग के थे जो शायद किसी ड्रोन या सैन्य विमान से लिए गए थे. इस वीडियो में एक सड़क पर कुछ लोग इकट्ठा होते हुए दिखाई देते हैं. वीडियो में इन लोगों पर एक लक्षित क्रॉसहेयर (फोकस करने वाली रेखा) दिखाई जाती है. कुछ सेकंड बाद, एक जोरदार विस्फोट होता है और घना धुंआ उठता है. फिर वीडियो में विस्फोट स्थल और उसके आस-पास के इलाकों को दिखाया जाता है.

ट्रंप ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, 'ये हूथी हमले की तैयारी में थे लेकिन अब ये हमलावर नहीं बन पाएंगे!' उन्होंने आगे कहा, 'ये हमारे जहाजों को फिर कभी नहीं डुबोएंगे!'

हूथी विद्रोहियों के द्वारा किए गए हमले

इस सप्ताह हूथी अधिकारियों और मीडिया ने अमेरिकी एयरस्ट्राइक के बाद कई मौतों की खबर दी है. हूथी समूह, जो ईरान का समर्थक है, ने बताया कि उनकी ये हमले इज़राइल के गाजा में चल रहे सैन्य ऑपरेशंस का जवाब हैं. हूथी मीडिया का कहना है कि पिछले एक सप्ताह में अमेरिकी एयरस्ट्राइक्स में कम से कम 67 लोग मारे गए हैं. इन हमलों में होदेइदा, सादा, साना और हज्जा जैसे प्रमुख इलाकों को निशाना बनाया गया है. होदेइदा में एक जल परियोजना स्थल पर चार लोग मारे गए.

अमेरिकी सेना ने हालांकि यह नहीं बताया कि इनमें से कोई वरिष्ठ हूथी नेता मारा गया है, लेकिन ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों और लीक हुए संदेशों से यह संकेत मिलते हैं कि एक हूथी मिसाइल कमांड अधिकारी इस हमले का लक्ष्य था. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा, 'इन हमलों ने ईरान को कमजोर किया है और हमें यह पता चला है कि कई प्रमुख हूथी नेताओं को निशाना बनाया गया है.'

अमेरिकी एयरस्ट्राइक से बढ़े कदम

लेविट ने यह भी बताया कि इस सप्ताह मंगलवार को अकेले 200 से अधिक एयरस्ट्राइक्स किए गए. इसके अलावा, पेंटागन ने क्षेत्र में अतिरिक्त तैनाती की घोषणा की है, जिसमें और अधिक स्क्वाड्रन्स और अ-10 थंडरबोल्ट IIs शामिल हैं. इन कदमों से यह साफ संदेश दिया गया है कि अमेरिका अपनी समुद्री सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए कड़ी कार्रवाई करेगा.

अमेरिका का मजबूत संदेश

ट्रंप ने यह वीडियो और बयान देकर यह साबित कर दिया है कि अमेरिका हूथी विद्रोहियों के हमलों को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा. यह कदम अमेरिका की ओर से समुद्री सुरक्षा को बनाए रखने और हूथी विद्रोहियों द्वारा किए गए हमलों को रोकने की दिशा में एक मजबूत कार्रवाई है.

calender
05 April 2025, 11:17 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag