Tariff War: चीन ने अमेरिकी सामानों पर लगाया 125 प्रतिशत टैरिफ, जिनपिंग ने यूरोप से की ये अपील
चीनी वित्त मंत्रालय ने कहा, "यदि अमेरिका चीन के हितों का लगातार उल्लंघन करने पर अड़ा रहा तो चीन दृढ़ता से जवाबी कदम उठाएगा और अंत तक लड़ेगा." चीनी वित्त मंत्रालय ने कहा, "यदि अमेरिका, अमेरिका को निर्यात किए जाने वाले चीनी सामानों पर अतिरिक्त टैरिफ लगाना जारी रखता है, तो चीन इसे नजरअंदाज कर देगा.

चीन ने अमेरिका की वस्तुओं पर 125 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. बीजिंग का यह कदम राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा चीनी सामानों पर लगाए गए 145 प्रतिशत के टैरिफ के जवाब में आया है. चीन के वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को घोषणा की कि उसने अमेरिकी वस्तुओं पर अतिरिक्त टैरिफ 84 प्रतिशत से बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया है.
चीनी वित्त मंत्रालय ने कहा, "यदि अमेरिका चीन के हितों का लगातार उल्लंघन करने पर अड़ा रहा तो चीन दृढ़ता से जवाबी कदम उठाएगा और अंत तक लड़ेगा." चीनी वित्त मंत्रालय ने कहा, "यदि अमेरिका, अमेरिका को निर्यात किए जाने वाले चीनी सामानों पर अतिरिक्त टैरिफ लगाना जारी रखता है, तो चीन इसे नजरअंदाज कर देगा.
ट्रंप टैरिफ से बाजार हुए उथल-पुथल
इससे पहले, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने यूरोपीय संघ से आग्रह किया था कि वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ हमले से विश्व बाजारों में मची उथल-पुथल के बाद "एकतरफा धौंस" का विरोध करने के लिए बीजिंग के साथ हाथ मिलाए. चीन और यूरोप को अपनी अंतर्राष्ट्रीय जिम्मेदारियां पूरी करनी चाहिए... और एकतरफा धमकाने वाली प्रथाओं का संयुक्त रूप से विरोध करना चाहिए."
स्पेन के प्रधानमंत्री ने कहा कि व्यापार को लेकर तनाव के कारण यूरोपीय संघ को बीजिंग के साथ सहयोग करने में बाधा नहीं आनी चाहिए. सांचेज ने स्वीकार किया कि स्पेन और यूरोप का चीन के साथ महत्वपूर्ण व्यापार घाटा है..." "लेकिन हमें व्यापार तनाव को हमारे संबंधों के संभावित विकास के रास्ते में नहीं आने देना चाहिए.
कोई विजेता नहीं..., चीन की चेतावनी
ट्रंप के टैरिफ के प्रति बीजिंग के बढ़ते आक्रामक रुख को रेखांकित करते हुए चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा कि "व्यापार युद्धों में कोई विजेता नहीं होता". जियान ने कहा कि चीन ये युद्ध नहीं लड़ना चाहता... लेकिन वह डरा हुआ भी नहीं है. अगर अमेरिका वास्तव में बातचीत के माध्यम से मुद्दों को हल करना चाहता है तो उसे अत्यधिक दबाव डालना और लापरवाही से काम करना बंद करना होगा.
बातचीत के द्वार खुले
प्रवक्ता ने कहा, "ये रणनीतियां चीन पर काम नहीं करतीं..." और ट्रंप को एक और चेतावनी दी, "यदि अमेरिका टैरिफ और व्यापार युद्ध पर जोर देता है, तो चीन की प्रतिक्रिया अंत तक जारी रहेगी. मंगलवार को बीजिंग ने वाशिंगटन से "आधे रास्ते" पर आने का आग्रह किया. चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने चेतावनी दी कि टैरिफ से वैश्विक अर्थव्यवस्था पर "गंभीर" प्रभाव पड़ने का खतरा है, लेकिन जोर दिया कि बातचीत का द्वार खुला है.
चीन पर ट्रंप का टैरिफ अटैक
ट्रंप के व्यापक टैरिफ ने वैश्विक बाजारों को अस्थिर और उथल-पुथल कर दिया है. लेकिन सबसे बड़ा लक्ष्य चीन रहा है. ट्रंप ने चीनी सामानों पर 145 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया था. इससे पहले चीन ने अमेरिका पर 125 प्रतिशत टैरिफ के जवाब में 84 प्रतिशत टैरिफ लगाने की बात कही थी.


