ट्रंप ने हूती विद्रोहियों को दी धमकी, उन्हें पूरी तरह कर देंगे नष्ट, अमेरिकी हवाई हमले में 1 की मौत, 15 घायल

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हूती विद्रोहियों को कड़ी चेतावनी दी है, कहा कि अगर वे हमले जारी रखते हैं तो उन्हें पूरी तरह नष्ट कर दिया जाएगा. हाल ही में अमेरिकी हवाई हमले में एक हूती लड़ाके की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए. यमन के इन ईरान समर्थित विद्रोहियों द्वारा रेड सी में जहाजों पर हमले के बाद अमेरिका और ब्रिटेन ने जवाबी कार्रवाई तेज कर दी है.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

इंटरनेशनल न्यूज.  ट्रंप ने हूती विद्रोहियों को दी धमकी: यमन की राजधानी सना में एक आवासीय इमारत पर अमेरिकी हवाई हमले में एक युवक की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए. हाल के दिनों में अमेरिका ने हौथी-नियंत्रित सना पर लगातार हमले किए हैं. हूती नियंत्रित स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि सना के उपनगर असर में हुए हमले में घायल हुए लोगों में तीन बच्चे और दो महिलाएं शामिल हैं. लोगों ने इस हमले को बहुत हिंसक बताया है. बचाव दल इमारत के मलबे में दबे लोगों की तलाश कर रहे हैं.

हूती विद्रोहियों के गढ़ को बनाया गया निशाना  

बताया जा रहा है कि लाल सागर में तैनात अमेरिकी सेना ने उत्तरी यमन के सादा प्रांत पर हवाई हमले किए. प्रांत के केंद्रीय शहर के आसपास के क्षेत्रों को निशाना बनाया गया, जो हौथी विद्रोहियों का गढ़ है. ये हमले हूथी विद्रोहियों द्वारा उत्तरी लाल सागर में यूएसएस हैरी एस. ट्रूमैन, मध्य इजराइल में ट्रूमैन विमानवाहक पोत और बेन गुरियन वायु सेना बेस पर किए गए हमलों के बाद हुए हैं.  

ईरान को भी चेतावनी

पहले अमेरिका ने यमन में हौथी विद्रोहियों के ठिकानों पर बमबारी की थी. बमबारी का लक्ष्य राजधानी सना और उत्तर-पश्चिम में सादा शहर था. बमबारी के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हौथी विद्रोहियों को धमकी दी और कहा कि वह उन्हें पूरी तरह से नष्ट कर देंगे. ट्रम्प ने ईरान को चेतावनी भी दी है और उस पर हौथी विद्रोहियों की मदद करने का आरोप लगाया है.

सोशल मीडिया पर शेयर की गई पोस्ट

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक पोस्ट में लिखा कि इस बमबारी में हूथी विद्रोहियों को भारी नुकसान हुआ है. यह धीरे-धीरे बढ़ेगा. यह समानता की लड़ाई नहीं है और कभी होगी भी नहीं. हम उन्हें पूरी तरह नष्ट कर देंगे. ट्रम्प ने ईरान को हौथी विद्रोहियों को हथियार मुहैया कराने के खिलाफ भी चेतावनी दी और दावा किया कि ईरान ने हौथी विद्रोहियों को सैन्य आपूर्ति कम कर दी है लेकिन उसे इसे पूरी तरह से बंद कर देना चाहिए. उल्लेखनीय है कि इजरायल और हमास के बीच युद्ध के बाद, हूथियों पर लाल सागर क्षेत्र में वाणिज्यिक जहाजों को निशाना बनाने का आरोप लगाया गया था. इस दौरान, हौथी विद्रोहियों ने लगभग 100 वाणिज्यिक जहाजों को निशाना बनाया, जिसमें दो जहाज डूब गये और चार नाविक मारे गये.

calender
24 March 2025, 06:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो