ट्रंप-ट्रूडो की मुलाकात पर गरमाई सियासत, अब सोशल मीडिया पर यूजर्स ले रहे मजे

डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में फ्लोरिडा के मार-ए-लागो में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात की, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

Trump Trudeau Meeting: डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से फ्लोरिडा स्थित मार-ए-लागो से मुलाकात की. इसके बाद से ही राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है. बता दें कि ये बैठक ट्रंप द्वारा कनाडा और मैक्सिको से आने वाले सभी उत्पादों पर 25% टैरिफ लगाने की धमकी के बाद हुई. ट्रूडो, जो बिना किसी पूर्व सूचना के बैठक में शामिल हुए, ने ट्रंप की इस धमकी पर चर्चा की. इसके अलावा, बातचीत के दौरान ट्रंप ने मजाक में कहा कि 'अगर कनाडा संयुक्त राज्य अमेरिका का 51वां राज्य बन जाता है, तो वह इन भारी शुल्कों से बच सकेगा, जिस पर ट्रूडो ने कथित तौर पर हंसी उड़ाई.' 

आपको बता दें कि इस खबर के बाद ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी और अलग-अलग तरह के दर्शकों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. खासकर एक मजाकिया पोस्ट ने सबका ध्यान खींचा, जिसमें, अमेरिका में शामिल होने के लिए कनाडा को कुछ शर्तें बताई गईं. पोस्ट में लिखा हुआ था कि,

पोस्ट में लिखा गया:-

''प्रिय कनाडा,

अगर आप अमेरिका में शामिल होना चाहते हैं, तो हमें कुछ नियम मानने होंगे.

1) आपका पत्ते वाला झंडा हटाना होगा.
2) हर घर में हथियार रखने की संख्या में 500% की वृद्धि करनी होगी.
3) जस्टिन ट्रूडो को उनके पूर्वजों के देश क्यूबा निर्वासित करना होगा.
4) आपको 'स्नो मेक्सिकन' कहकर संबोधित किया जाएगा.

डील पक्की?''

आपको बताते चले कि इस पोस्ट के वायरल होने के ''स्नो मेक्सिकन'' शब्द ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर ट्रेंड करना शुरू कर दिया. साथ ही इस पोस्ट को लेकर मजाक और विवाद दोनों ही बढ़ गया है. वहीं एक यूजर ने कमेंट किया कि, ''मैं 'स्नो मेक्सिकन' शब्द से सहमत नहीं हूं क्योंकि यह बताता है कि कनाडाई लोग मैक्सिकनों जितने अच्छे हैं, जो बिल्कुल गलत है. मैक्सिकन लोग बहुत बेहतर हैं.'' साथ ही दूसरे यूजर ने लिखा, ''मुझे 34 साल लग गए यह जानने में कि कनाडाई लोगों को 'स्नो मेक्सिकन' कहा जा सकता है.'' तीसरे ने मजाक में कहा, ''स्नो मेक्सिकन ट्रेंड कर रहा है और एक मैक्सिकन होने के नाते मैं इसे जानना नहीं चाहता... ठीक है, चलिए देखते हैं... आह.'' 

बहरहाल, बढ़ते राजनीतिक के बीच ये मजाकिया पोस्ट भले ही हल्के-फुल्के अंदाज में हो, लेकिन इसमें गहरे राजनीतिक और सांस्कृतिक संदेश छिपे हैं, जो कनाडा-अमेरिका संबंधों की जटिलता को दर्शाते हैं.
 

calender
04 December 2024, 02:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो