America Iran Nuclear Deal: Donald Trump ने दे डाली ईरान को धमकी! 'परमाणु' पर बनी बात?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान को एक बार फिर चेतावनी दी है कि अगर उसने अपना न्यूक्लियर प्रोग्राम बंद नहीं किया तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. ट्रम्प ने कूटनीतिक हल के लिए बातचीत के अवसर दिए हैं लेकिन उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि बातचीत सफल नहीं होती तो वह कड़े कदम उठाने के लिए तैयार हैं. साथ ही ट्रम्प ने ईरान को 60 दिन का समय दिया है जिससे यह साफ होता है कि अमेरिका ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर अपनी स्थिति पर बिल्कुल भी नरम नहीं है.

Aprajita
Edited By: Aprajita

America Iran Nuclear Deal: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान को परमाणु कार्यक्रम पर कड़ी चेतावनी दी है, जिसमें उन्होंने कहा कि अगर ईरान ने अपना न्यूक्लियर प्रोग्राम नहीं छोड़ा तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे. ट्रम्प की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने यह बयान दिया कि ट्रम्प की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि ईरान कभी भी परमाणु हथियार न बना सके. उन्होंने कहा कि कूटनीति के जरिए हल निकाला जा सकता है, लेकिन अगर यह विफल हो जाता है तो ट्रम्प कड़े कदम उठाने के लिए तैयार हैं. साथ ही, ट्रम्प ने ईरान को 60 दिन का समय दिया है, ताकि वह परमाणु डील पर सहमति दे सके, अन्यथा सैन्य कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. यह चिट्ठी ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को भेजी गई थी, जिसमें यह साफ किया गया कि अगर ईरान बातचीत के लिए तैयार नहीं होता तो इसके गंभीर परिणाम होंगे.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag