Turkey Attack: एर्दोगन का इजरायल जैसा बदला! इराक और सीरिया में जमकर बरसाए बम, तुर्किये ने दिया जवाब

Turkey Attack: तुर्किये की राजधानी अंकारा में बुधवार को एक बड़ा आतंकी हमला हुआ. यह हमला तुर्किये एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के मुख्यालय पर किया गया, जिसमें 10 लोग मारे गए. हमले को तीन आतंकियों ने अंजाम दिया, जिनमें एक महिला आतंकी भी थी. सुरक्षाबलों ने महिला समेत दो आतंकियों को मार गिराया.

calender

Turkey Attack: तुर्किये की राजधानी अंकारा में बुधवार को एक बड़ा आतंकी हमला हुआ. यह हमला तुर्किये एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज के मुख्यालय पर किया गया, जिसमें 10 लोग मारे गए. हमले को तीन आतंकियों ने अंजाम दिया, जिनमें एक महिला आतंकी भी थी. सुरक्षाबलों ने महिला समेत दो आतंकियों को मार गिराया.

इस हमले की समयावधि बेहद खास है, क्योंकि तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन इस समय देश में मौजूद नहीं हैं. वे रूस में ब्रिक्स समिट में भाग लेने गए हैं, जिससे यह माना जा रहा है कि यह हमला सोच-समझकर योजना बनाकर किया गया.

तुर्किये का जवाब

हमले के बाद, तुर्किये के राष्ट्रपति एर्दोआन ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एयर स्ट्राइक की. तुर्किये की वायु सेना ने इराक और सीरिया में कुर्दिश आतंकवादियों के ठिकानों पर हमले किए. 

हवाई हमले में तबाही

तुर्किये के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इन हवाई हमलों में 30 से ज्यादा ठिकाने नष्ट कर दिए गए हैं. एर्दोआन ने इस हमले को "घृणित आतंकवादी हमला" बताते हुए इसकी निंदा की. 

घटनास्थल की स्थिति

स्थानीय मीडिया के अनुसार, अंकारा से लगभग 40 किलोमीटर उत्तर में एक छोटे शहर कहरामनकाजान में धुएं के गुबार और आग की लपटें देखी गईं. हमलावर असॉल्ट राइफलें और बैकपैक्स लेकर वहां घुसे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, विस्फोट के बाद गोलीबारी की आवाजें भी आईं, जो लगभग शाम 4:00 बजे (1300 जीएमटी) हुई. First Updated : Thursday, 24 October 2024