Earthquake in Turkey: भूकंप के तेज झटकों से एक बार फिर तुर्की की धरती कांप उठी. गुरूवार रात को तुर्की के दक्षिणी क्षेत्र में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भूकंप के तेज झटकों से कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है. जबकि 23 लोग घायल हो गए है. भूकंप का केंद्र मालत्या प्रांत के येसिलुर्ट शहर में बताया गया. बता दें कि तुर्की में इसी साल फरवरी में आए विनाशकारी भूकंप ने भंयकर तबाही मचाई थी, जिसमें 50,000 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी.
तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फहार्टिन कोका सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि मालत्या और अदियामन प्रांत में इमारतें गिरने से कुछ लोगों की चोटें आई है. भूकंप से बचने के लिए लोगों ने इमारतों से कूदकर अपनी जान बचाई है. भूकंप में कई लोग घायल हुए है. सोशल मीडिया पर भूकंप से क्षतिग्रस्त इमारतों की फुटेज सामने आई है.
इससे पहले भी तुर्की में कई बार भूकंप आ चुका है. लेकिन इसी साल फरवरी महीने में तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप ने भयंकर तबाही मचाई थी. जिसमें 50,000 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी. जबकि कई हजार लोगों घायल हुए थे. बड़े स्तर पर इमारतें जमीदोंज हो गई थी. हजारों परिवार बेघर हो गए थे. इस भूकंप से देश को बड़ी जनहानि हुई थी.
गुरूवार रात को भारत के अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और पोर्टब्लेयर में भी 4.3 तीव्रता का भूकंप आया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने बताया कि रात दो बजकर 56 मिनट के आसपास भूकंप के झटके महसूस किए गए. एनसीएस ने बताया कि भूकंप का केंद्र 10 किमी की गहराई में था. इस भूकंप से किसी जान माल के नुकसान की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. First Updated : Friday, 11 August 2023