इजरायल को 6.8 बिलियन डॉलर का बड़ा झटका, इस मुस्लिम देश ने तोड़ा नाता

फिलिस्तीन के साथ जंग के बीच इजरायल को कारोबारी तौर पर बड़ा झटका लगा है. तुर्की ने बड़ा ऐलान करते हुए इजरायल के सभी तरह के कारोबार को बंद कर दिया है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Turkey Israel Relations: इजरायल और गाजा के बीच जंग जारी है, अभी भी हर दिन कई लोग लाश में बदल जाते हैं. कुछ हमलों में मारे जा रहे हैं तो कुछ लोग भूख की वजह से दुनिया को अलविदा कह जाते हैं. फिलिस्तीन में इसी भयावह इंसानी संकट का हवाला देते हुए तुर्की ने गुरुवार से इज़राइल के साथ सभी निर्यात और आयात को बंद कर दिया है. तुर्की के व्यापार मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "इज़राइल से संबंधित निर्यात और आयात लेनदेन को सभी प्रोडक्ट्स को बंद कर दिया गया है."

तुर्की की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया, "जब तक इजरायली सरकार गाजा को इंसानी मदद के लिए कोई बड़ा कदम नहीं उठाती तब तक तुर्की इन नए उपायों को सख्ती से और निर्णायक रूप से लागू करेगा." बता दें कि तुर्की और इजरायल के बीच पिछले साल यानी 2023 में 6.8 बिलियन डॉलर का कारोबार हुआ था. ऐसे में इजरायल के लिए यह एक बड़ा झटका है.

तुर्की ने पिछले महीने इज़रायल पर व्यापार प्रतिबंध लगाए थे, जिसमें कहा गया था कि इज़रायल ने तुर्की को गाजा में लोगों की मदद करने से मना कर दिया था और घिरे हुए शहर पर आक्रामक कार्रवाई की थी. साथ ही कहा था कि तुर्की गाजा के लोगों के लिए जो जहाज भेज रहा है वो बंद कर दे.

इससे पहले गुरुवार को इजराइल के विदेश मंत्री ने कहा था कि तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगन इजराइल के आयात और निर्यात के लिए बंदरगाहों को बंद करके समझौतों को तोड़ रहे हैं. इज़रायली विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "एक तानाशाह इस तरह का बर्ताव करता है, तुर्की के लोगों और कारोबारियों के हितों की उपेक्षा करता है और अंतरराष्ट्रीय व्यापार समझौतों की अनदेखी करता है."

calender
03 May 2024, 02:59 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो