Navy Seal Missing: दो अमेरिकी नैवी सील लापता, सोमालिया के तट पर चल रहा था विशेष ऑपरेशन

Navy Seal Missing: गुरुवार को सोमालिया के तट पर रात भर के ऑपरेशन के दौरान अमेरिकी नौसेना के दो सील कमांडो लापता हो गए. ये कमांडो एक विशेष ऑपरेशन पर थे.

Shabnaz Khanam
Shabnaz Khanam

Navy Seal Missing: गुरुवार को सोमालिया के तट पर रात भर के ऑपरेशन के दौरान अमेरिकी नौसेना के दो सील कमांडो लापता हो गए. ये कमांडो एक विशेष ऑपरेशन पर थे. वे एक जहाज पर चढ़ रहे थे तभी एक कमांडो ऊंची लहरों की चपेट में आ गया. प्रोटोकॉल के तहत जब एक SEAL कमांडो कहीं फंस जाता है तो अगला उसके पीछे लग जाता है. दोनों सील अभी भी गायब हैं, जिनकी तलाश जारी है. 

तलाशी अभियान जारी

प्रोटोकॉल के तहत जब एक SEAL कमांडो कहीं फंस जाता है तो अगला उसके पीछे लग जाता है. इसी वजह से एक के समुद्र में गिरने के बाद दूसरे ने भी पीछे से छलांग लगा दी. दोनों सील अभी भी गायब हैं. अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि उन्हें ढूंढने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है. अदन की खाड़ी में जहां वे मिशन पर थे, वहां पानी गर्म है. ऐसे में उनके सुरक्षित रहने की उम्मीद है. अमेरिकी नौसेना क्षेत्र में हौथिस के खिलाफ नियमित अभियान चला रही है. 

वजह साफ नहीं 

अधिकारियों ने बताया कि अदन की खाड़ी में नाव पर चढ़ने के दौरान सील्स एक के बाद एक पानी में गिर गए थे. यह स्पष्ट नहीं था कि किस वजह से वो जहाज़ पर चढ़ रहे थे. एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा, अपने साथी के पानी में गिरने पर उसे बचाने के लिए पानी में कूदना मानक प्रोटोकॉल है. इसके साथ ही एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने कहा, लापता सील्स के लिए खोज अभियान जारी है. 

अदन की खाड़ी अमेरिकी नौसेना गतिविधि का केंद्र बन गई है क्योंकि यमन में हौथी आतंकवादियों ने नवंबर के मध्य से लाल सागर और अदन की खाड़ी में वाणिज्यिक जहाजों के खिलाफ दो दर्जन से अधिक हमले किए हैं.   

calender
14 January 2024, 07:53 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!