कनाडा में भारतीय मूल की दो महिलाएं बनीं मंत्री, एक का दिल्ली में हुआ जन्म

कनाडा में शुक्रवार को मार्क कार्नी ने बतौर प्रधानमंत्री अपने पद की शपथ ले ली है. उनके साथ दो भारतीय मूल की महिलाओं ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. इनमें से एक का जन्म दिल्ली में हुआ है. अनीता आनंद को नावाचार मंत्री और कमल खेड़ा को स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया है. 

Canada: मार्क कार्नी कनाडा के नए प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ले चुके हैं. कनाडा के 30वें मंत्रालय शपथ ग्रहण समारोह में दो भारतीय मूल की महिलाओं ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. यह समारोह ओटावा में गवर्नर जनरल मैरी साइमन की अध्यक्षता में हुआ. लिबरल पार्टी के पूर्व केंद्रीय बैंकर कार्नी की कैबिनेट में 13 पुरुष और 11 महिलाएं शामिल हैं, जो कि पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की 37 सदस्यीय टीम से छोटी है.

इस कैबिनेट में भारतीय-कनाडाई अनीता आनंद और दिल्ली में जन्मी कमल खेड़ा प्रमुख हैं. 58 वर्षीय अनीता आनंद को नवाचार, विज्ञान और उद्योग मंत्री बनाया गया है, जबकि 36 वर्षीय कमल खेड़ा स्वास्थ्य मंत्री बनी हैं. दोनों ही पूर्व प्रधानमंत्री ट्रूडो के मंत्रिमंडल के सदस्य रहे हैं और इस बार अपने-अपने मंत्रालयों के साथ पद पर बने हुए हैं.

 

कमल खेड़ा और अनीता आनंद कनाडा में बनीं मंत्री

कमल खेड़ा, जो कनाडा की संसद में चुनी गई सबसे युवा महिलाओं में से एक हैं, दिल्ली में जन्मी हैं और उनका परिवार तब कनाडा आया जब वह स्कूल में थीं. उन्होंने यॉर्क विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक की डिग्री प्राप्त की. 2015 में ब्रैम्पटन वेस्ट से सांसद चुनी गईं खेड़ा ने एक्स पर लिखा कि स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद उनकी प्राथमिकता हमेशा अपने मरीजों का समर्थन करना होगा. उन्होंने पहले वरिष्ठ नागरिक मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री की संसदीय सचिव के रूप में कार्य किया था.

पहले भी बड़े पदों पर रह चुकी हैं दोनों भारतीय

वहीं, अनीता आनंद ने 2023 में प्रधानमंत्री बनने की दौड़ से हटने का फैसला लिया था, लेकिन 1 मार्च को उन्होंने अपना फैसला बदलते हुए कहा कि कनाडा को इस समय महत्वपूर्ण निर्णयों की आवश्यकता है. वह ओकविले से 2019 में संसद सदस्य चुनी गई थीं और इससे पहले ट्रेजरी बोर्ड के अध्यक्ष, राष्ट्रीय रक्षा मंत्री और सार्वजनिक सेवा मंत्री के रूप में कार्य कर चुकी हैं. वह एक विद्वान, वकील और शोधकर्ता भी हैं, और टोरंटो विश्वविद्यालय में कानून की प्रोफेसर रही हैं.

मार्क कार्नी ने अपनी नई कैबिनेट के बारे में कहा कि यह टीम छोटी, केंद्रित और अनुभवी है, जो कनाडा की अर्थव्यवस्था और भविष्य को बेहतर बनाने के लिए तैयार है.

calender
15 March 2025, 09:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो