सड़क पर पड़े रहे गहने, नहीं उठाए किसी ने, दुबई की सड़कों पर ईमानदारी का सबूत
भीड़भाड़ वाली सड़क पर लाखों के गहने गिर जाएं, और एक घंटे बाद भी कोई उन्हें हाथ न लगाए, यह सुनने में हैरान कर देने वाला लगता है. लेकिन यह हकीकत है. हाल ही में एक सोशल एक्सपेरिमेंट का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें ऐसा ही नजारा देखने को मिला.
भीड़भाड़ वाली सड़क पर लाखों के गहने गिर जाएं, और एक घंटे तक कोई उन्हें हाथ न लगाए, यह सुनकर थोड़ा हैरान करने वाला लगता है. लेकिन हाल ही में एक सोशल एक्सपेरिमेंट में ऐसा ही कुछ देखने को मिला, और यह सब एक वीडियो के जरिए वायरल हो गया.
इस एक्सपेरिमेंट में एक महिला ने लाखों के गहने एक कार के बोनट पर रख दिए और वहां हिडन कैमरा लगाया. इसके बाद, वह एक घंटे तक इंतजार करती रही, और इस दौरान सैकड़ों लोगों की नजर उन गहनों पर पड़ी, लेकिन किसी ने उन्हें छुआ तक नहीं. और तो और, जब एक गहना गिरकर सड़क पर आ गया, तो वहां से गुजर रही एक लड़की ने उसे उठाकर वापस रख दिया. इस दृश्य को देखकर एक्सपेरिमेंट करने वाली महिला भी हैरान रह गई.
दुबई की सुरक्षा पर विश्वास
यह वीडियो दुबई का है, जिसे दुनिया के सबसे सुरक्षित शहरों में से एक माना जाता है. 2024 के क्राइम और सेफ्टी इंडेक्स के अनुसार, दुबई दुनिया के पांच सबसे सुरक्षित शहरों में शामिल है. Numbeo के आंकड़ों के मुताबिक, दुबई में अपराध की दर बेहद कम है और यहां का सुरक्षा स्कोर भी बहुत ऊंचा है. इस वीडियो ने इन दावों को सही साबित किया है.
लोगों ने क्या कहा
यह वीडियो Instagram पर leylafshonkar नामक अकाउंट से शेयर किया गया है, और अब तक इसे 80 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो पर लोगों ने कई दिलचस्प और मजेदार कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा, "यह कानून की सख्ती का नतीजा है, अगर किसी ने गहनों को छुआ होता, तो उनका हाथ काट लिया जाता." वहीं, एक अन्य ने मजाक करते हुए लिखा, "अगर यह गहना भारत में होता, तो किसी जरूरतमंद के हाथ में पहुंच जाता और उसकी जिंदगी बदल जाती." कुछ लोग इस एक्सपेरिमेंट को भारत में भी देखने की इच्छा जताते हुए यह जानना चाहते थे कि यहां इस तरह का क्या रिजल्ट होगा.
गलत जानकारी पर भी चर्चा
कुछ व्लॉगर्स ने वीडियो में दुबई को देश की बजाय शहर कह दिया, जिससे थोड़ी सी गलत जानकारी फैल गई. यह सोशल एक्सपेरिमेंट और वीडियो ने दुनियाभर में सुरक्षा और समाजिक मूल्यों पर एक दिलचस्प सवाल खड़ा कर दिया है.