यूक्रेन ने मॉस्को के आरोपों को बताया बेबुनियाद, कहा-हमले से हमारा कोई लेना-देना नहीं

Russia Terrorist Attack: वहीं, रूस की एफएसबी सुरक्षा सेवा ने कहा कि मॉस्कों के पास कॉन्सर्ट हॉल में आतंकी हमले में शामिल सभी चारों आतंकवादियों को यूक्रेन सीमा की ओर जाते समय गिरफ्तार किया गया है. ये सभी यूक्रेन के संपर्क में थे.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Russia Terrorist Attack: रूस के मॉस्को क्षेत्र के क्रास्नोगोर्स्क स्थित क्रोकस सिटी हॉल (कॉन्सर्ट हॉल) में शुक्रवार (22 मार्च) शाम को कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोलीबारी और धमाके को अंजाम दिया. घटना में 143 लोगों की मौत हुई है. इस बीच मॉस्को द्वारा लगाए आरोपों पर यूक्रेन की प्रतिक्रिया सामने आई है. आज (23 मार्च) यूक्रेन के यक सैन्य जासूसी एजेंसी के प्रवक्ता ने कहा कि मॉस्को में शुक्रवार को हुए हमलें में यूक्रेन नहीं शामिल था और इस अटैक से हमारा कोई लेना देना नहीं है. 

वहीं, रूस की एफएसबी सुरक्षा सेवा ने कहा कि मॉस्कों के पास कॉन्सर्ट हॉल में आतंकी हमले में शामिल सभी चारों आतंकवादियों को यूक्रेन सीमा की ओर जाते समय गिरफ्तार किया गया है.  ये सभी यूक्रेन के संपर्क में थे. 

आरोपों को लेकर क्या बोला यूक्रेन? 

यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय के मुख्य खुफिया निदेशालय के एंड्री युसोव ने कहा कि निश्चित रूप से यह रूसी सेवा एफएसबी का एक और झूठ हैं. इसका सच्चाई से कुछ लेना देना नहीं हैं. यूक्रेन इस आतंकी हमले में शामिल नहीं है.  यूक्रेन रूस से अपनी संप्रभुता की रक्षा कर रहा है. आक्रमणकारियों से अपने क्षेत्र से भागने के लिए लड़ रहा है. बता दें, कि इससे पहले यूक्रेनी राष्ट्रपति के सलाहकार मायखाइलो पोडोल्याक ने शुक्रवार को हमले के पीछे यूक्रेनी हाथ होने से इनकार किया था. 

मॉस्को में 143 लोगों की हुई मौत

आज यानि शनिवार को क्रेमलिन ने कहा कि कॉन्सर्ट हॉल में हुए हमलें में कम से कम 143 लोगों की मौत हो चुकी है.  यह जानकारी रूस की सरकारी टीवी संपादक मार्गरीटा सिमोनियन ने साझा की है. 

11 लोगों को किया गया गिरफ्तार

मॉस्को में हुए आतंकी हमले में चार संदिग्ध बंदूकधारियों समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.  उग्रवादी इस्लामी समूह इस्लामिक स्टेट ने शुक्रवार के हमले की जिम्मेदारी ली है. यह 20 वर्षों में रूस में हुआ सबसे घातक आतंकी हमला है. 

 रूसी सांसद ने दी ये चेतवानी 

इस दौरान एक वरिष्ठ रूसी सांसद आंद्रेई कार्तपोलोव ने चेतवानी देते हुए कहा कि अगर यूक्रेन हमले में शामिल है तो रूस को युद्ध के मैदान पर उचित, स्पष्ट और ठोस जवाब देना होगा. 

calender
23 March 2024, 09:29 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो