यूक्रेन रक्षा मंत्रालय द्वारा माता काली की आपत्तिजनक फोटो को ट्वीट करने पर भड़के भारतीय, यूक्रेन के उप विदेश मंत्री ने मांगी मांफी

यूक्रेन के उप विदेश मंत्री एमीन झापरोवा ने अपने रक्षा मंत्रालय की तरफ से भारतीय देवी माता काली की आपत्तिजनक फोटो ट्वीट करने पर सभी भारतियों से माफ़ी मांगी है।

Poonam Chaudhary
Poonam Chaudhary

हाइलाइट

  • एमीन झापरोवा ने अपने इस रक्षा मंत्रालय की तरफ से की गयी शर्मनाक हरकत के लिए मांगी मांगी।

जहां एक तरफ यूक्रेन रूस से जंग खत्म करने के लिए भारत की मदद मांग रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ यूक्रेन रक्षा मंत्रालय  माता काली की एक आपत्तिजनक तस्वीर ट्वीट कर दी है। जिसको देख भारतीय यूज़र्स काफी भड़क गए हैं। इस ट्वीट को यूक्रेन ने पोस्ट करने के कुछ समय बाद ही डिलीट कर दिया था। आइए जानते हैं पूरा मामला। 

यह था पूरा मामला........ 

आपको बता दें, की यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने हिन्दू धर्म की माता काली की एक आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर ट्वीट की थी। जिसको देखने के बाद भारतीय यूज़र्स भड़क गए थे। इस फोटो में धुएंके बीच में से ऊपर की ओर माता काली तस्वीर को एडिट करके दिखाया गया था। यह ट्विटर यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने 30 अप्रैल 2023 को किया था। जिसके कैप्शन में लिखा था - वर्क ऑफ़ आर्ट'. 

इस पोस्ट को देखने के बाद भारतीय यूज़र्स गुस्से में हैं और कमैंट्स में अपना गुस्सा हाज़िर करते हुए भी नज़र आ रहे हैं। जिसमें एक यूज़र ने कमेंट करके लिखा - मैं यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय द्वारा इस तरह से माता काली का मज़ाक उड़ाने पर काफी दुखी हूँ। उनकी इस तरह की हरकत नहीं करनी चाहिए। इसके अलावा भारतीयों ने यूक्रेन सरकार की काफी आलोचना की है। इसके बाद यूक्रेन रक्षा मंत्रालय ने यह ट्वीट डिलीट कर दिया था। 

यूक्रेन के उप विदेश मंत्री ने मांगी मांफी 

इसके बाद यूक्रेन के उप विदेश मंत्री एमीन झापरोवा (Deputy Foreign Minister of Ukraine Emin Zhaparova) ने अपने इस रक्षा मंत्रालय की तरफ से की गयी शर्मनाक हरकत के लिए मांगी मांगी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा - हमें इस बात का अफ़सोस है की यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने हिंदू देवी माता काली के चित्र को विकृत रूप से पेश किया है।

यूक्रेन के लोग भारतीय संस्कृति का दिल से सम्मान करते हैं और सहारना करते हैं। माता काली का फोटो पहले ही हटा दिया है। हम आपसी सम्मान और दोस्ती की भावना में सहयोग को बढ़ावा देते हैं और इसके लिए दृढ़ संकल्पित है। 

calender
02 May 2023, 05:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो