Ukraine Russia War: रूस ने यूक्रेन पर बीती रात भारी हमले किए हैं. यूक्रेन ने एक बयान जारी कर बताया कि रूस ने 188 ड्रोन के जरिए हमले किए, जिनमें कई महत्वपूर्ण इमारतों को काफी नुकसान हुआ है. कुछ रिहायशी इलाकों में भी लोग इन हमलों का शिकार बने हैं.
कीव में भी सायरन की आवाजें सुनाई दीं. यूक्रेन की एयरफोर्स ने कहा कि रात के समय हुए इन हमलों में दुश्मन देश ने ड्रोन का इस्तेमाल किया और कई इमारतों को बुरी तरह नुकसान पहुंचा है. यूक्रेन का कहना है कि ये हमले ईरान में बने शाहेद ड्रोन से किए गए थे.
विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों में रूस के हमले कमजोर पड़े थे, लेकिन अब रूस ने अपनी आक्रामकता फिर से बढ़ा दी है. पिछले एक महीने में हमलों की संख्या में तेजी आई है.
कुछ विश्लेषकों का कहना है कि रूस ने यूक्रेन के लंदन के आधे हिस्से के बराबर इलाका कब्जा कर लिया है. इस स्थिति में युद्ध अब बेहद खतरनाक मोड़ पर पहुंच चुका है. रूस के हमले तेज हो गए हैं, जबकि यूक्रेन ने भी अमेरिकी मिसाइलों से जवाब दिया है. ऐसे में संभावना है कि युद्ध और भी भीषण हो सकता है.
रूस के समाचार समूह एजेंट्स्टवो के मुताबिक, व्लादिमीर पुतिन की सरकार ने यूक्रेन पर हमलों के लिए साप्ताहिक और मासिक लक्ष्य तय किए हैं. रूसी सेना ने पिछले एक सप्ताह में 235 वर्ग मील क्षेत्र पर कब्जा किया है. कहा जा रहा है कि पुतिन अब इस युद्ध को और लंबा नहीं खींचना चाहते. उन्होंने हमले तेज कर दिए हैं, क्योंकि वह किसी समय पर युद्ध को समाप्त करना चाहते हैं. अब यह पूरी तरह से आर-पार की जंग बन चुकी है. First Updated : Tuesday, 26 November 2024