Video: आग, धुआं और तबाही...रूस के मिसाइल अटैक से दहला कीव, वीडियो में देखें खौफनाक मंजर
Russia Missile Attack: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध और भी खतरनाक होता जा रहा है. शु्क्रवार को रूस ने कीव पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया. इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए. सोशल मीडिया पर आग, धुआं और तबाही के खौफनाक वीडियो वायरल हो रहे हैं.
Russia Missile Attack: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध लगातार भयावह होता जा रहा है. हाल ही में यूक्रेन द्वारा अमेरिका निर्मित हथियारों का उपयोग रूस को नागवार गुजरा, जिसके चलते उसने हमलों की रफ्तार बढ़ा दी. शुक्रवार तड़के रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए.
कीव में शुक्रवार सुबह जोरदार धमाकों ने दहशत का माहौल पैदा कर दिया. सोशल मीडिया पर इस हमले के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें आग, धुआं और तबाही का खौफनाक मंजर साफ नजर आ रहा है.
🔻 Images of what happened after the Air/Ballistic Missile attack targeting Kiev and its surroundings by Russian Forces this morning were shared.
— Pvt. Sakarium 𐱅𐰇𐰼𐰰🇹🇷 🇦🇿 (@PvtSakarium) December 20, 2024
Air/Ballistic Attacks on 20.12.2024 in Kiev https://t.co/3tAtpZOfAG pic.twitter.com/MCclPptTxt
कीव पर रूस का हमला
यूक्रेनी वायुसेना के अनुसार, रूस ने शुक्रवार को कीव पर पांच इस्कंदर बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं. रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, इन हमलों में हाइपरसोनिक किंजल मिसाइलों का भी इस्तेमाल किया गया. धमाकों के कारण 630 आवासीय भवन, 16 चिकित्सा सुविधाएं और 30 स्कूल-किंडरगार्टन की हीटिंग सुविधाएं प्रभावित हुईं.
⚡️ The first minutes after the Russian missile attack on Kyiv.
— BLYSKAVKA (@blyskavka_ua) December 20, 2024
The video was posted by the Liberovs.
Join the fundraising for the Armed Forces of Ukraine:
💸 PayPal
molniamolnievic@gmail.com
👉 Follow @blyskavka_ua pic.twitter.com/3k4IQDrjhj
हमले से दहला यूक्रेन
मिसाइल हमलों के मलबे से कई जगह आग लगने की घटनाएं भी सामने आईं. यूक्रेनी वायुसेना ने नागरिकों को सतर्क करते हुए कहा कि बैलिस्टिक हमलों पर तुरंत प्रतिक्रिया जरूरी है, क्योंकि सुरक्षित स्थान तक पहुंचने का समय बेहद कम होता है.
Russian military strikes control room of Ukraine's Secret Service (SBU).#Russian #RussianUkrainianWar #Russia pic.twitter.com/FPA4mSNkGp
— Mayank Tiwari (@imayanktiwari) December 20, 2024
वायरल हो रहे खौफनाक वीडियो
हमले के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें तबाही के मंजर को साफ देखा जा सकता है. इमारतों से उठता धुआं और आग, हर तरफ बर्बादी और कराहती जिंदगी इस युद्ध के विनाशकारी प्रभाव को बयां कर रही है. धमाकों के बाद उठती लाल रोशनी और भयावह आवाजें लोगों को सहमा रही हैं.
More scenes from Kyiv this morning as Russians attempted to hit the city with 8 ballistic missiles. pic.twitter.com/BqDlmvSs9H
— HUSAIN (@_Syed_Husain_) December 20, 2024