Russia Ukraine War Update: यूक्रेन ने ड्रोन हमले में रूस के दक्षिणी एडिगेया क्षेत्र में एक सैन्य एयरबेस को निशाना बनाया. जबकि यूक्रेनी सेना ने दावा किया कि एयरबेस के एक गोला-बारूद डिपो को निशाना बनाया गया. इसके साथ ही रूसी टैंक को भी निशाना बनाया है. यूक्रेनी सेना ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि डिपो में आग लग गई थी. नुकसान का आकलन किया जा रहा है. ऐसा बताया जा रहा है कि हमले के समय खानस्कया एयरबेस पर सुखोई-34, सुखोई-35 और एमआइ-8एस समेत 57 लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर रहे.