UNSC: संयुक्त राष्ट्र में इजरायल ने ईरान पर लगाए आरोप, कहा- हमलों के लिए हमास को फंडिंग कर रहा देश

Israel-Hamas war: चरमपंथी समूह हमास ने इजरायल पर 20 मिनट में 5000 रॉकेटों से हमला किया. दोनों के बीच संघर्ष जारी है. यूएनएससी में इजरायल के राजदूत ने कहा कि ईरान जंग के लिए हमास को फंडिंग कर रहा है.

calender

Israel-Palestine conflict: इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है. इस बीच इजरायल के राजदूत का ईरान को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद UNSC की बैठक में इजरायल के राजनयिक ने ईरान पर चरमपंथी समूह हमास को हमलों के लिए फंडिंग करने का आरोप लगया है. यूएनएससी में इजरायली राजदूत गिलाद एर्दान ने कहा कि ईरान आतंकी संगठन हमास के अभियानों को फंड कर रहा हैं. उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि ईरान ही हमास के अभियानों का समर्थन कर रहा है.

ईरान के राष्ट्रपति ने फिलीस्तीनी को लेकर किए बड़े दावे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायल के राजदूत के इस बयान से पहले ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने कहा था कि ईरान फिलीस्तीनियों के आत्मरक्षा और उनके अधिकारों का समर्थन करता है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा करते हुए कहा गया कि रायसी ने कहा कि इस्राइल उसके समर्थक राष्ट्र की सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए जिम्मेदार हैं. इजरायल को इस युद्ध और जनहानि का जवाबदेह माना जाना चाहिए. 

इस्लामिक देश करें फिलीस्तीन का समर्थन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने सीरिया, लेबनान और इराक सहित अन्य मुस्लिम देशों की सरकारों से फिलिस्तीन का समर्थन करने का आग्रह किया था. साथ ही फिलीस्तीन के गतिरोध करने के प्रयासों का समर्थन किया था. 

ताजा संघर्ष का क्या कारण?

मीडिया रिपोर्ट्स में हमास के प्रवक्ता खालिद कादोमी के हवाले से बताया गया कि ये हमला उन सभी अत्याचारों का बदला है जो फिलीस्तीनी दशकों से सहते आ रहे हैं. हम चाहते है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय गाजा पट्टी में अत्याचारों को रोके और फिलिस्तीनियों पर अत्याचार बंद हो. वहीं अल-अक्सा जैसे हमारे पवित्र स्थल को अतिक्रमण से मुक्त किया जाए. टेलीग्राम पर पोस्ट कर हमास ने अरब और इस्लामिक देशों उनकी इस लड़ाई में साथ देने का आह्वान किया. First Updated : Monday, 09 October 2023