score Card

Newyork times के पहलगाम रिपोर्ट पर बवाल, आतंकवादी को लिखा ‘उग्रवादी तो भड़की ट्रंप सरकार, सुधारने की दी सलाह

अमेरिकी हाउस फॉरेन अफेयर कमेटी ने न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट पर कड़ी आपत्ति जताई, जिसमें जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को 'मिलिटेंट्स' द्वारा किया गया बताया गया था. कमेटी ने इसे 'आतंकी हमला' करार दिया और न्यूयॉर्क टाइम्स को आलोचना करते हुए कहा कि ऐसी रिपोर्टिंग से आतंकवाद के खतरे को कम कर दिया जाता है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

हाल ही में जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले पर न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्टिंग को लेकर अमेरिकी हाउस फॉरेन अफेयर कमेटी ने तीखी आलोचना की है. इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिनमें कई पर्यटक भी शामिल थे. न्यूयॉर्क टाइम्स ने इस हमले को 'मिलिटेंट्स' या 'गनमैन' के द्वारा किया गया बताया था, जबकि अमेरिकी सरकार ने इसे स्पष्ट रूप से एक आतंकवादी हमला मानते हुए इसका विरोध किया.

अमेरिकी हाउस फॉरेन अफेयर कमेटी ने न्यूयॉर्क टाइम्स को उनकी रिपोर्ट के लिए फटकार लगाई, जिसमें 'मिलिटेंट्स' (उग्रवादी) शब्द का इस्तेमाल किया गया था. कमेटी ने इसे सही बताते हुए इसे बदलकर 'आतंकी हमला' कहा. साथ ही, कमेटी ने न्यूयॉर्क टाइम्स पर आतंकवाद से जुड़े मामलों को हल्का और मंद शब्दों में प्रस्तुत करने का आरोप लगाया. 

न्यूयॉर्क टाइम्स ने 'मिलिटेंट्स' शब्द का किया इस्तेमाल

न्यूयॉर्क टाइम्स ने पहलगाम हमले पर अपनी रिपोर्ट में 'मिलिटेंट्स' शब्द का उपयोग किया था, जबकि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे एक आतंकवादी हमला बताया था. रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि मोदी ने इसे "कश्मीर में वर्षों में नागरिकों के खिलाफ सबसे बुरा हमला" करार दिया और हमलावरों को न्याय दिलाने का वादा किया. इसके बावजूद, न्यूयॉर्क टाइम्स ने इसे सिर्फ एक 'शूटिंग' घटना के रूप में प्रस्तुत किया, जिसमें आतंकवाद का स्पष्ट उल्लेख नहीं था. 

अमेरिकी नेताओं का कड़ा विरोध

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बात की और हमले की निंदा करते हुए भारत को न्याय दिलाने में पूरी मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप ने इस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की और भारत को हमलावरों को न्याय दिलाने में पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया. भारत और अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं." अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वांस ने भी प्रधानमंत्री मोदी से बात की और हमले की निंदा करते हुए भारत के साथ आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता का प्रदर्शन किया.

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्टिंग पर दूसरी आलोचना

यह दूसरा मौका है जब अमेरिकी सरकार ने न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्टिंग पर सार्वजनिक रूप से आलोचना की है. इससे पहले, व्हाइट हाउस ने न्यूयॉर्क टाइम्स और डेमोक्रेटिक सीनेटर क्रिस वैन होलन को एक अन्य हेडलाइन पर आलोचना की थी, जिसमें 'गलत तरीके से निर्वासित' शब्द का इस्तेमाल किया गया था.

भारतीय सरकार की प्रतिक्रिया

हमले के बाद भारतीय सरकार ने सभी पार्टियों की एक बैठक आयोजित की, जिसमें सुरक्षा प्रोटोकॉल की प्रभावशीलता और हमले स्थल तक पहुंचने में हुई देरी को लेकर सवाल उठाए गए. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "सभी पार्टियों ने इस आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सरकार का समर्थन किया है. जो भी कदम सरकार उठाएगी, हम उसका समर्थन करेंगे." विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी सरकार को पूर्ण समर्थन दिया और ऐसी जघन्य हिंसा के खिलाफ एकजुट होने की बात कही.

calender
25 April 2025, 11:54 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag