US Elections 2024: अमेरिकी चुनाव में अब केवल एक सप्ताह रह गया है, और मुकाबला बेहद नजदीकी है. रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस दोनों जोर-शोर से चुनावी तैयारियों में जुटे हैं. हाल ही में एक सर्वे सामने आया है, जिससे पता चलता है कि कमला हैरिस को ट्रंप पर बहुत मामूली बढ़त हासिल है.
रॉयटर्स,इप्सोस द्वारा किए गए इस सर्वे के अनुसार, कमला हैरिस को 44 प्रतिशत मतदाताओं का समर्थन मिला, जबकि डोनाल्ड ट्रंप को 43 प्रतिशत वोट मिले. यह सर्वे चुनाव के ठीक पहले, रविवार को खत्म हुआ था. सर्वे में त्रुटि की संभावना प्लस-माइनस तीन प्रतिशत बताई गई है, जिससे यह दर्शाता है कि मुकाबला बहुत कड़ा है.
हैरिस की बढ़त लगातार घट रही है. जुलाई में राष्ट्रपति पद की रेस में शामिल होने के बाद से हर सर्वे में हैरिस ने ट्रंप पर बढ़त बनाई थी, लेकिन सितंबर के अंत से उनकी बढ़त कम होती जा रही है, जो डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए चिंताजनक है.
पिछले सर्वे में, जो 16 से 21 अक्टूबर के बीच हुआ था, हैरिस को ट्रंप पर दो अंकों की बढ़त थी. नए पोल में 975 पंजीकृत मतदाताओं का सर्वेक्षण किया गया. सर्वे में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर मतदाताओं ने ट्रंप को हैरिस के मुकाबले बेहतर बताया.
जब मतदाताओं से पूछा गया कि अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी के मामले में कौन सा उम्मीदवार बेहतर है, तो 47 प्रतिशत ने ट्रंप के पक्ष में वोट दिया, जबकि 37 प्रतिशत ने हैरिस का समर्थन किया. अर्थव्यवस्था को लेकर ट्रंप ने पूरे अभियान के दौरान बढ़त बनाई है. सर्वे में 26 प्रतिशत मतदाताओं ने नौकरी और अर्थव्यवस्था को सबसे बड़ी समस्या बताया.
अप्रवासन के मुद्दे पर भी ट्रंप को बढ़त मिली है. लगभग 48 प्रतिशत मतदाताओं ने कहा कि अप्रवासन पर ट्रंप का दृष्टिकोण सबसे अच्छा है, जबकि हैरिस के दृष्टिकोण से केवल 33 प्रतिशत ने सहमति जताई. First Updated : Wednesday, 30 October 2024