डोनाल्ड ट्रंप की शानदार जीत, फिर संभालेंगे अमेरिका की कमान

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप का करिश्मा देखने को मिला है। उन्होंने इस चुनाव में जीत दर्ज की है और कमला हैरिस को हराने में सफलता पाई है। फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, यह जानकारी सामने आई है। अब यह स्पष्ट हो गया है कि अमेरिका की बागडोर एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप के हाथों में होगी।

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

इंटरनेशनल न्यूज. रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों को पाम बीच काउंटी कन्वेंशन सेंटर में संबोधित किया, जब वे 270 इलेक्टोरल वोटों का बहुमत पार कर गए। जीत की घोषणा होते ही वहां मौजूद भीड़ ने ज़ोरदार तालियों से उनका स्वागत किया। ट्रंप ने भावुक अंदाज़ में कहा कि वे अमेरिका को बेहतर बनाने और सीमाओं की सुरक्षा के लिए बड़े कदम उठाएंगे।

देश को सुधारने का संकल्प

अपने भाषण में ट्रंप ने कहा, "हम अपने देश को सुधारने और इसकी सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।" उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि वे देश के हित में ठोस नीतियों को लागू करेंगे और अमेरिका को नई ऊँचाइयों पर ले जाएंगे। उनके इस संकल्प पर समर्थकों ने जमकर समर्थन जताया और उनके प्रति अपना भरोसा व्यक्त किया।

कमला हैरिस को दी मात, बने अगले राष्ट्रपति

डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को हराकर अमेरिका के अगले राष्ट्रपति बनने की दिशा में कदम बढ़ा लिया है। यह चुनावी जीत ट्रंप के समर्थकों के लिए उत्साह और गर्व का विषय बन गई है। उन्होंने अपने चुनावी अभियान के दौरान जो वादे किए थे, उन्हें पूरा करने की दिशा में ठोस कदम उठाने की बात कही।

परिवार और बच्चों को कहा धन्यवाद

ट्रंप ने अपने परिवार का विशेष रूप से धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, "मैं अपने परिवार और मेरे अद्भुत बच्चों का आभार व्यक्त करता हूँ। वे मेरे सबसे बड़े समर्थक रहे हैं और उनकी बिना शर्त प्रेम और समर्थन के बिना यह संभव नहीं होता।" ट्रंप ने अपने समर्थकों को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके प्यार और समर्थन ने ही उन्हें इस मुकाम तक पहुँचाया है। इस प्रकार, डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी जीत के अवसर पर देश को सुधारने और मजबूत बनाने का संकल्प लिया।

calender
06 November 2024, 01:26 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो