US: अमेरिका के लेविस्टन में मास शूटिंग, 22 की मौत और 50 से ज्यादा घायल

America Shooting: अमेरिका के ​लेविस्टन में ताबड़तोड़ फायरिंग में 22 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा घायल हुए हैं.

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

Lewiston shootings: अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. बुधवार को लेविस्टन से गोलीबारी का ताजा मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अंधाधुंध गोलीबारी कर 22 लोगों की जान ले ली, जबकि दर्जनों लोगों को घायल कर दिया है. पुलिस ने मुताबिक, ये घटना बुधवार देर रात को हुई है. दरअसल, अमेरिका में लगातार गोलीबारी की घटनाओं ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुता​बिक, अमेरिका के मेन राज्य के लेविस्टन शहर में बुधवार देर रात एक शख्स ने बड़े समूह पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की. इस घटना में 22 लोगों की मौत हो गई. जबकि 50 से ज्यादा लोगों के घायल हो गए है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, घटना को अंजाम देने के बाद संदिग्ध हमलावर फरार हो गया था. घटना के बाद अधिकारियों ने राइफल के साथ हमलावर की दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है और जनता से संदिग्ध की पहचान करने की अपील की.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो