बर्फीले तूफान के साथ 2025 की शुरुआत, स्थिति होगी बेहद भयानक, दिल्ली और यूपी की सर्दी तो आप भूल ही जाइये

अमेरिकी मौसम विभाग के अलर्ट से लोगों में भय व्याप्त हो गया है. दरअसल, अमेरिकी मौसम विभाग ने बर्फीले तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है. लोगों को चेतावनी दी गई है कि बेहद जरूरी होने पर ही लोग अपने घरों से बाहर निकलें.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

Winter Storm in America: देश भर में 6 करोड़ से ज्‍यादा लोगों के लिये अमेरिकी मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट भेजा गया है. अमेरिका के मौसम विभाग की तरफ से बताया गया है कि देश में बर्फीले तूफान की वजह से विचित्र स्थितियां पैदा हो सकती है. इस दौरान 50 मील प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. लोगों को चेतावनी दी गई है कि बेहद जरूरी होने पर ही लोग अपने घरों से बाहर निकलें. 

बर्फीले तूफान से बिजली होगी बाधित

बताया जा रहा है कि इस तूफान की वजह से बर्फबारी के पिछले एक दशक के सभी रिकॉर्ड टूट सकते हैं. अमेरिका के मौसम विभाग के अनुसार कंसास से लेकर मध्य अटलांटिक तक फैले एक बड़े क्षेत्र में यह तूफान आने वाला है. इस तूफान के चलते लोगों को भारी बिजली कटौती की दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. 

 

तूफान की चपेट में सेंट्रल और पूर्वी अमेरिका

नेशनल ओसियन एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्‍ट्रेशन के मौसम को लेकर पूर्वानुमान में लोगों के लिए चेतावनी जारी की गई है. जारी अलर्ट में बताया गया है कि कुछ लोगों के लिए यह पिछले एक दशक में हुई बर्फबारी से भी ज्‍यादा भयानक स्थिति हो सकती है. इससे सेंट्रल और पूर्वी अमेरिका ज्‍यादा प्रभावित होंगे. इस बर्फीले तूफान की वजह से आम जीवन पूरी तरह से अस्‍त-व्‍यस्‍त होने की आशंका है. 

40 लाख लोगों के लिए स्थिति भयानक

अमेरिकी मौसम विभाग के मुताबिक इस बर्फीले तूफान की चपेट में करीब छह करोड़ लोग आने वाले हैं. वहीं इनमें से 40 लाख लोग ऐसे इलाकों में रहते हैं, जहां स्थिति बेहद भयानक होने वाली है. पूर्वी कैनसस और पश्चिमी मिसौरी के अधिकांश हिस्सों में बर्फीले तूफान को लेकर विशेष चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक यह तूफान आज पूर्व में ओहियो नदी घाटी में फैल जाएगा.

calender
06 January 2025, 04:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो