India Canada Conflict: कनाडा के आरोपों को लेकर अमेरिका, एनएसए का बयान- हमारे लिए यह चिंता का विषय है
India Canada Conflict: अमेरिकी रक्षा सलाहकार ने कहा कि हम इस मुद्दे पर उच्च स्तर पर भारतीयों के साथ संपर्क में हैं और रहेंगे. इस मामले में भारत को किसी खास तरह की रियायत नहीं दी जा रही है.
हाइलाइट
- हम कनाडा और भारत दोनों के संपर्क में - जेक सुलिवन
- हम इस मुद्दे पर उच्च स्तर पर भारतीयों के साथ राब्ते में हैं और रहेंगे'
India Canada Conflict: पिछले कई दिनों से भारत और कनाडा के बीच चल रहा विवाद बढ़ता जा रहा है. इस पर एनएसए जेक सुलिवन का बान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन कनाडा-भारत मुद्दे पर पीएम मोदी से बात करने का इरादा रखते हैं. हम इस मुद्दे पर उच्च स्तर पर भारतीयों के साथ राब्ते में हैं और रहेंगे.'
क्या बोले जेक सुलिवन
अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने निज्जर हत्या की वजह से अमेरिका और कनाडा के बीच मतभेद की खबर को खारिज किया. उन्होंने कहा कि 'अमेरिका, कनाडा और भारत दोनों के साथ संपर्क में है. मैं इस बात से इंकार करता हूं कि अमेरिका और कनाडा के किसी बी तरह का मतभेद है. हमें (कनाडा के) इल्ज़ामों को लेकर गहरी चिंता है.
#WATCH अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन कनाडा-भारत मुद्दे पर पीएम मोदी से बात करने का इरादा रखते हैं, इस पर एनएसए जेक सुलिवन ने कहा, "मैं उन निजी राजनयिक बातचीत में शामिल नहीं होने जा रहा हूं जो इस विषय पर पहले ही हो चुकी हैं या होने वाली हैं। हम इस मुद्दे पर उच्च स्तर पर भारतीयों के… pic.twitter.com/uhVD7wSBRV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 21, 2023
भारत को कोई खास छूट नहीं
जेक सुलिवन ने कहा कि 'हम चाहते हैं कि जांच आगे बढ़े और आरोपियों को जवाबदेह ठहराया जाए. अमेरिका इस मुद्दे के सार्वजनिक होने के बाद से ही इसके लिए खड़ा रहा है और जब तक यह पूरी तरह से बाहर नहीं आ जाता तब तक वह पूरी तरह से खड़ा रहेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस मामले में भारत को कोई 'विशेष रियायत' नहीं दी जा रही है.
क्या है भारत का रूख?
कनाडा ने भारत पर जो इल्ज़ाम लगाए हैं उसको भारत ने सिरे से नकार दिया है. इसके साथ ही भारत ने कनाडा के प्रधानमंत्री के आरोपों को 'बेतुका' और 'प्रेरित' बताया है. इसके साथ ही भारत ने कनाडा पर इल्ज़ाम लगाया है कि 'वह खालिस्तानियों को अपने देश में पाल रहा है और इसी मुद्दे को भटकाने के लिए वह भारत पर ऐसे मनगढंत इल्ज़ाम लगा रहा है.'