ट्रंप ने चली इक्के की चाल: राष्ट्रपति बने तो उठेंगे कई पर्दे; खुल जाएगा UFO राज
US Presidential Election: देश-दुनिया में इन दिनों अमेरिका के चुनाव ही सुर्खियों में बने रहते हैं. सबसे ज्यादा चर्चा पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी से उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बयानों की होती है. वो लगातार विवादों में घिरने वाले बयान देते रहते हैं. एक बार फिर उन्होंने चुनावों में इक्के वाली चाल चल दी है. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कई बड़े राज पर्दा उठाने की बात कही है.
US Presidential Election: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक नए इंटरव्यू में विवादास्पद बयान देते हुए कहा है कि यदि वे दूसरी बार राष्ट्रपति चुने जाते हैं, तो वे यूएफओ (UFO) फुटेज को सार्वजनिक करेंगे. रिपब्लिकन उम्मीदवार ने अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ एक घंटे की बातचीत में इस विषय पर चर्चा की है. इसके साथ ही उन्होंने 1963 में पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ केनेडी की हत्या से संबंधित फाइलों को जारी करने के संकेत भी दिए हैं. इसे अब अमेरिकी चुनाव में इक्के वाली चाल मानी जा रही है.
बता दें हाल ही में अमेरिकी सरकार ने कुछ वीडियो जारी किए हैं. इसमें तेजी से चलने वाली वस्तुएं दिखाई गई हैं. इन वीडियो के सामने आने के बाद जनता ने अधिक पारदर्शिता की मांग की है. कहा जा रहा है कि ये UFO है और इससे जुड़ी कई और जानकारी सरकार के पास है ये जारी की जानी चाहिए.
ट्रंप से किया गया सवाल
पॉडकास्ट के दौरान, फ्रिडमैन ने कहा ट्रंप से पूछा कि कई लोग यूएफओ के फुटेज में बहुत दिलचस्पी रखते हैं. पेंटागन ने कुछ वीडियो जारी किए हैं और लड़ाकू पायलटों से भी इसके बारे में रिपोर्ट्स मिली हैं. इसके बारे में लोग और जानना चाहते हैं. क्या आप पेंटागन को और फुटेज जारी करने के लिए प्रेरित करेंगे. जिससे कई लोगों की मांग पूरी होगी.
ट्रंप की प्रतिक्रिया और प्रतिबद्धता
फ्रिडमैन के सवाल पर ट्रंप ने कहा कि हां, बिल्कुल, मैं ऐसा करूंगा. मुझे यह करना भी चाहिए. मैं यह करना पसंद करूंगा. फ्रीडमैन ने यूएफओ फुटेज के प्रति जनता की गहरी रुचि के बारे में जोर दिया तो ट्रंप ने इस पर अपनी तत्परता जाहिर की और और खुलासे करने की प्रतिबद्धता दोहराई.
पूर्व में एलियन जीवन पर ट्रंप का बयान
इससे पहले भी ट्रंप ने लोगन पॉल के साथ एक पॉडकास्ट में एलियन जीवन की संभावनाओं पर चर्चा की थी. उन्होंने कहा था कि दूसरे ग्रहों पर जीवन हो सकता है लेकिन वे खुद इस पर विश्वास नहीं करते.
जेएफके हत्या के दस्तावेजों को जारी करने का वादा
ट्रंप ने यह भी कहा कि उन पर 1963 में पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ. केनेडी की हत्या से संबंधित फाइलों को जारी करने का दबाव था. जब उनसे पूछा गया कि क्या वे जेफरी एपस्टीन से जुड़े लोगों की सूची को सार्वजनिक करेंगे. इस पर ट्रंप ने संकेत दिया कि वे इस पर विचार करेंगे यदि उन्हें मौका मिलता है. बता दें जॉन एफ केनेडी की 22 नवंबर 1963 को डलास, टेक्सास के डैली प्लाजा में हत्या कर दी गई थी.