अब कोई संशय नहीं! तय हुआ US Election का अगला मोड कमला हैरिस ने किया ऐलान

US Presidential Election: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने चुनावी लड़ाई को एक कदम आगे बढ़ा दिया है. उन्होंने अपनी उम्मीदवारी की आधिकारिक घोषणा कर दी है. इस संबंध में एक पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा की मैंने फॉर्म पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि अब नवंबर में अपनी जीत होगा. मैं हर वोट हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करूंगी.

calender

US President Election: भारतीय मूल की अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के अब राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने पर मुहर लग गई है. इस संबंध में उन्होंने खुद अपनी उम्मीदवारी का ऐलान किया है. कमला हैरिस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए ये बात बताई है. उन्होंने कहा कि मैंने फॉर्म पर साइन कर दिए हैं. अब मैं आधिकारिक रूप से ऐलान करती हूं की मैं अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लडूंगी. अब इस ऐलान के बाद अमेरिका का चुनाव अपने अगले स्टेज के लिए पहुंच गया है.

कमला हैरिस को राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत डेमोक्रेट के तमाम बड़े नेताओं का समर्थन मिला हुआ है. पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और पूर्व हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेंटिव नेन्सी पेलोसी भी उनका समर्थन कर चुकी है. बाइडन ने अपना नाम वापस लेने के साथ ही कमला हैरिस को समर्थन दिया था.

कमला हैरिस ने किया पोस्ट

कमला हैरिस ने अपनी उम्मीदवारी का ऐलान करते हुए लिखा 'आज, मैंने आधिकारिक तौर पर संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए फॉर्म पर हस्ताक्षर किए. मैं हर वोट हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करूंगी और नवंबर में हमारा अभियान जीतेगा.

दिग्गजों का समर्थन मिला

कमला हैरिस को अमेरिका के कई दिग्गजों का साथ मिला है. उन्हें वर्तमान राष्ट्रपति के साथ ही पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी अमेरिका का अगला राष्ट्रपति बनते देखना चाहते हैं. वहीं उनका समर्थन र्व हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेंटिव नेन्सी पेलोसी ने भी किया है. अभिनेता और प्रमुख डेमोक्रेटिक फंडरेजर जॉर्ज क्लूनी हैरिस का सार्वजनिक रूप से समर्थन किया है.

अभी थोड़ा और इंतजार

कमला हैरिस अभी निजी तौर पर उम्मीदवारी घोषित की है. ये उम्मीदवारी डेमोक्रेट पार्टी की तरफ से नहीं है. अब अगले महीने डेमोक्रेट पार्टी के कन्वेंशन होने जा रहा है इसमें पार्टी उम्मीदवार का ऐलान करेगी. अभी हैरिस को पार्टी नोमिनेशन का इंतजार करना होगा. अभी जो बाइडेन भी डेमोक्रेट के आधिकारिक उम्मीदवार नहीं थे. उनके नाम को लेकर कोई बात होती इससे पहले उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया था.


First Updated : Saturday, 27 July 2024