Israel Hamas war: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने नेतन्याहू से की फोन पर बात, कहा- बंद नहीं होगी गाजा में मानवीय सहायता
गाजा में युद्ध के कारण बुनियादी ढांचा तबाह हो गया है, ऐसे में वहां के लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए लोगों को जूझना पड़ रहा है.
Israel Hamas war: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रविवार को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की है, इस दौरान उन्होंने गाजा पट्टी पर हो रही गतिविधियों को लेकर विस्तार से चर्चा की. इसी के साथ मिस्त्र के रास्ते से गाजा में मानवीय सहायता पहुंचने पर उसका स्वागत किया. बता दें कि दोनों नेताओं की इस बात सहमति बनी है कि गाजा में जरूरी सामानों की आपूर्ति जारी रहेगी और युद्ध के दौरान मानवीय सेवा को प्रभावित नहीं करेगा.
गाजा में बुनियादी ढांचा तबाह हुआ
बता दें कि गाजा में युद्ध के कारण बुनियादी ढांचा तबाह हो गया है, ऐसे में वहां के लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए लोगों को जूझना पड़ रहा है. आम नागरिकों के साथ इतनी बर्बरियत के बीच भारत ने भी मिस्त्र के रास्ते गाजा को मेडिकल और खाद्य पदार्थों की सुविधा भेजी है. गौरतलब है कि मानवीय सहायता जरूरतमंद फिलस्तीनियों को वितरित किए जा रहे हैं. इसके अलावा बंधक बनाई गई दो अमेरिकी महिलाओं की रिहाई पर जो बाइडेन ने इजरायली प्रधानमंत्री की तारीफ की है.
हमास-इजरायल के बीच युद्ध के 17 दिन पूरे हुए
दोनों नेताओं के बीच हमास के द्वारा बंधक बनाए गए अमेरिकी-इजरायली नागरिकों को छुड़वाने के लिए इजरायल का समर्थन किया. गौरतलब है कि हमास और इजरायल के बीच युद्ध के 17 दिन हो गए हैं और इस युद्ध में करीब 5 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. बता दें कि लंबे समय से चल रही है 23 फलीस्तीनियों की घेराबंदी से लोग अभाव के साये में जी रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर मानवता का परिचय देते हुए दुनिया के कई देशों ने मानवीय सहायता के लिए 20 ट्रक बुनियादी सुविधाओं से लैस गाजा में भेजे हैं.