बाइडेन के बच्चों की सुरक्षा पर ट्रंप ने लगाया ब्रेक, तुरंत हटाने का दिया आदेश
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने डेमोक्रेट नेता जो बाइडेन के बच्चों हंटर बाइडेन और एशले बाइडेन की सीक्रेट सर्विस सुरक्षा को तत्काल प्रभाव से समाप्त करने की घोषणा की. ट्रम्प ने इस फैसले को करदाताओं के पैसे की बचत बताते हुए इसे अनुचित खर्च करार दिया.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के वयस्क बच्चों हंटर बाइडेन और एशले बाइडेन की सीक्रेट सर्विस सुरक्षा को तत्काल समाप्त करने का ऐलान किया. ट्रंप ने इसे अनावश्यक खर्च बताते हुए कहा कि अमेरिकी करदाताओं का पैसा व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा. इससे पहले, बाइडेन ने पद छोड़ने से पहले अपनी संतान की सुरक्षा को जुलाई तक बढ़ाया था.
हंटर की सुरक्षा पर जताई आपत्ति
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि हंटर बाइडेन दक्षिण अफ्रीका में छुट्टियां मना रहे हैं, जहां उनकी सुरक्षा के लिए 18 एजेंट तैनात किए गए थे. ट्रंप ने इसे 'अस्वीकार्य' बताते हुए सुरक्षा तुरंत समाप्त करने का आदेश दिया.
एशले बाइडेन की सुरक्षा भी खत्म
ट्रंप ने बताया कि एशले बाइडेन के लिए 13 एजेंट सुरक्षा में तैनात थे, जिन्हें भी अब ड्यूटी से हटा दिया गया है. उन्होंने कहा कि यह खर्च अनावश्यक था और इसे खत्म करना देश के हित में है.
संघीय कानून के तहत सुरक्षा नियम
संघीय कानून के अनुसार, पूर्व राष्ट्रपतियों और उनके जीवनसाथी को आजीवन सीक्रेट सर्विस सुरक्षा मिलती है. लेकिन उनके 16 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चे पद छोड़ने के बाद सुरक्षा के हकदार नहीं रहते. हालांकि, ट्रंप और बाइडेन दोनों ने अपने बच्चों के लिए छह महीने तक अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान की थी.
जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या वह इस फैसले को फिर से विचार करेंगे, तो उन्होंने कहा कि अगर हंटर बाइडेन के पास 18 एजेंट थे, तो मैं इस पर दोपहर में विचार करूंगा. यह पहली बार है जब मैंने इस बारे में सुना है, लेकिन अब मैं इस पर ध्यान देने जा रहा हूं.
राजनीतिक हलकों में बढ़ी बहस
ट्रंप के इस फैसले को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है. कुछ लोगों ने इसे जरूरी कदम बताया, जबकि कुछ का मानना है कि यह राजनीतिक बदले की कार्रवाई हो सकती है. हालांकि, बाइडेन प्रशासन की ओर से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.