US Presidential Election: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों की पूरे दुनिया में चर्चा हो रही है. रिपब्लिकन पार्टी की ओर से पहले ही पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दावेदारी पक्की थी. वहीं जो बाइडेन के मैदान छोड़ते ही उप राष्ट्रपति कमला हैरिस डेमोक्रेटिक की उम्मीदवार बन गई. इस बीच तीनों नेताओं के बयान जमकर सुर्खियों में रह रहे हैं. खासकर जो बाइडेन के बयानों की जमकर चर्चा हो रही है. अब उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप की जीत को लेकर एक बयान दिया है. इसे लेकर रिपब्लिकन पार्टी के लोग बेहद खुश हो रहे हैं. वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि बाइडेन कमला हैरिस को हैरान कर रहे हैं.
मंगलवार जो बाइडेन से जनवरी में शपथ ग्रहण समारोह को लेकर एक सवाल किया गया था. पत्रकारों ने उनसे ट्रंप के जीतने की स्थिति का सवाल किया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरे पास अच्छे शिष्टाचार हैं, मैं उनके जैसे नहीं. इसी के साथ उनके बयान की चर्चा होने लगी है.
राष्ट्रपति जो बिडेन मंगलवार पत्रकारों से बात कर रहे थे. इस दौरान उनसे पूछा गया कि अगर रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप चुनाव जीतते हैं तो क्या आप जनवरी में उनके शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. इस पर संवाददाताओं से बाइडेन ने कहा कि मेरे पास अच्छे शिष्टाचार हैं, लेकिन उनके जैसे नहीं.
आगे जो बाइडेन ने कहा कि निमंत्रण आने पर वो शपथ में शामिल होने के लिए जरूर जाएंगे. उनके पास अच्छे शिष्टाचार हैं. इसके अलावा उन्होंने अपनी उम्मीदवारी वापस लेने के सवाल पर कहा कि नैन्सी पेलोसी सहित उनके कुछ वरिष्ठ डेमोक्रेट सहयोगियों ने पद छोड़ने के लिए दबाव डाला था. हालांकि वह इसके लिए तैयार नहीं थे. उन्होंने किसी तरह की स्वास्थ्य समस्या होने से इनकार किया है.
साल 2021 में जब जो बाइडेन चुनाव जीतकर आए थे तो उनके शपथ में शामिल होने के लिए डोनाल्ड ट्रंप नहीं पहुंचे थे. साल 2021 में हुए शपथ ग्रहण में ये 150 साल से अधिक के इतिहास में पहली बार हुआ था कि कोई पूर्व राष्टपति न राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में न पहुंचा हो. First Updated : Wednesday, 14 August 2024