सऊदी क्राउन प्रिंस से की अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन ने मुलाकात, एजेंडे में गाजा युद्ध से लेकर लाल सागर तक रहा मुद्दा
Israel-Hamas War: अमेरिकी विदेश मंत्री ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस से मुलाकात की है, एंटनी ब्लिंकन से की पश्चिम एशिया की यात्रा से फिलिस्तीनियों को उम्मीद है कि गाजा में राहत मिल सकती है.
Israel-Hamas War: अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के पश्चिम एशिया दौरे से फिलिस्तीनियों को लग रहा है कि गाजा में हो रहे भीषण युद्ध से कुछ राहत मिल सकती है. साथ ही गाजा के कुछ इलाकों में मानवीय सुविधा पहुंचाई जा सकती है. इसी कड़ी में एंटनी ब्लिंकन ने रियाद में सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद से मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि इस मुलाकात का गाजा में भी असर हो सकता है, इजरायली सेना से कुछ राहत की उम्मीद है.
मानवीय सहायता पर हुई चर्चा
अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने अपने ऑफिशियल अकाउंट एक्स पर लिखा कि, सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान और मैंने तत्काल मानवीय सहायता बढ़ाने के प्रयासों पर चर्चा करने और यह सुनिश्चित करने के लिए रियाद में मुलाकात की कि यह गाजा में जरूरतमंद लोगों तक पहुंचे. हम संघर्ष को और अधिक फैलने से रोकने के लिए क्षेत्र में कूटनीति में संलग्न रहना जारी रखेंगे.
Saudi Crown Prince Mohammed bin Salman and I met in Riyadh to discuss efforts to increase urgent humanitarian aid and ensure it gets to those who need it in Gaza. We will continue to engage in diplomacy in the region to prevent the further spread of the conflict. pic.twitter.com/hJ94ZtED6Y
— Secretary Antony Blinken (@SecBlinken) February 5, 2024
अमेरिकी विदेश मंत्री करेंगे खाड़ी देशों का दौरा
दोनों नेताओं के बीच बातचीत की जानकारी देते हुए विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि लाल सागर में तत्काल प्रभाव तनाव कम हो इसके लिए दोनों लीडर के बीच एक सहमति बनीं है. अमेरिकी विदेश मंत्री 4-8 फरवरी तक सऊदी अरब , कतर, मिस्र, इजरायल और वेस्ट बैंक की यात्रा पर रहेंगे. हमास-इजरायल के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से एंटनी ब्लिंकन की यह पांचवी आधिकारिक यात्रा है.
हमास के आतंकी हमले का इजरायल देता रहेगा जवाब: US
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा कि हमास के द्वारा किए गए हमले का जवाब देने इजरायल को पूरा अधिकार है. उन्होंने कहा कि अमेरिका ने गाजा पट्टी को अनलॉक करने और उसमें प्रवेश करने में मदद दी है. गाजा के लिए अभी बहुत कुछ करने की जरुरत है.