US Terror Attack Conspiracy: 9/11 के बाद अमेरिका में Al Qaeda की आतंकी साजिश नाकाम

US Terror Attack Conspiracy: अमेरिका में आतंकी की बड़ी साजिश का पर्दा फाश हुआ है. इस मामले में पुलिस ने एक 17 साल के लड़के को गिरफ्तार किया है.

US Terror Attack Conspiracy: अमेरिका में आतंकी की बड़ी साजिश का पर्दा फाश हुआ है. इस मामले में पुलिस ने एक 17 साल के लड़के को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इस लड़के का कांटेक्ट 'अलकायदा' से है. यह वही आतंकी संगठन है जिसने साल 2001 में अमेरिका में 9/11 हमले को अंजाम दिया था. 

अमेरिकी इतिहास का वह काला दिन जब अलकायदा ने 9/11 हमले को अंजाम दिया था. इस खौफनाक घटना से अमेरिका ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया ही दहल गई थी. इस 9/11 हमले की साजिश अफगानिस्तान में बैठे ओसामा बिल्ला देन ( osama billa den) की थी. 11 सितंबर 2001 को अलकायदा के 19 आतंकियों ने न्यूयॉर्क की वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को निशाना बनाते हुए 4 विमान को हाईजेक करके आत्मघाति हमला किया था. जिसमें करीबन 3 हजार लोगों की जान चली गई थी और सैंकड़ों लोग गंभीर रुप से घायल हो गए थे.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो