US wildfire: अमेरिका में आग का कहर, 150 अरब डॉलर की संपत्ति जलकर राख

US wildfire: अमेरिका के कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस के कई जंगलों में फैली आग रिहायशी इलाकों को अपनी जद में ले रही है. मौसम संबंधी डेटा प्रदान करने वाली निजी फर्म एक्यूवेदर ने अनुमान लगाया है कि आग की वजह से लगभग 135 बिलियन डॉलर से 150 बिलियन डॉलर तक होगा. यह आग हॉलीवुड हिल्स तक पहुंच गई है. इस हिल्स पर दुनिया की कई बड़ी प्रोडक्शन हाउस के स्टूडियोज मौजूद हैं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

US wildfire: अमेरिका के लास एंजेलिस के पास स्थित जंगल में मंगलवार सुबह लगी आग पांचवें दिन भी बेकाबू है. आग ने लास एंजेलिस शहर के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया है, जिससे 10,000 से ज्यादा इमारतें जलकर राख हो चुकी हैं. इसके बावजूद बचाव प्रयास जारी हैं, लेकिन आग में 10 लोगों की जान जा चुकी है और 1,80,000 से ज्यादा लोगों को अपने घर छोड़ने पड़े हैं. 2 लाख अन्य लोगों को भी सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है. 

पेसिफिक पैलिसेड्स के क्षेत्र में 5,300 से ज्यादा इमारतें या तो पूरी तरह से नष्ट हो चुकी हैं या क्षतिग्रस्त हो गई हैं. मौसम डेटा कंपनी AccuWeather के मुताबिक, आग से 135 बिलियन डॉलर से लेकर 150 बिलियन डॉलर तक का नुकसान हो सकता है. हालांकि, सरकारी अधिकारियों ने नुकसान का अभी तक कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं बताया है. 

150 अरब डॉलर का नुकसान!

2023 में माउई में लगी आग से 16 अरब डॉलर का नुकसान हुआ था. वहीं, वित्तीय सेवा कंपनी J.P. Morgan ने अनुमान जताया है कि लास एंजेलिस में लगी आग से करीब 10 अरब डॉलर का इंश्योर्ड नुकसान हो सकता है. 

अमेरिका के सबसे बड़े आग कांड ने मचाई तबाही

आग ने 36,000 एकड़ से ज्यादा भूमि को जलाकर राख कर दिया है. राष्ट्रपति जो बाइडन ने इसे एक बड़ी आपदा करार दिया है और कहा है कि संघीय सरकार 180 दिनों में राहत कार्यों को पूरा करेगी, जिसमें बर्बाद भवनों का मलबा हटाना भी शामिल होगा. हालांकि, पीड़ितों को राहत देने के प्रयासों को लेकर कुछ लोगों में संदेह है.

सैंकड़ों इमारतें जलकर खाक

इस समय, लास एंजेलिस के सांता मोनिका और मालिबू के बीच 20,000 एकड़ क्षेत्र में आग जल रही है. पेसाडेना में भी 13,690 एकड़ भूमि पर आग लगी हुई है, जबकि हर्स्ट, लीडिया और केनेथ में आग ने और भी भूमि को अपनी चपेट में ले लिया है. हालांकि, वुडले, ओलिवास और सनसेट जैसे इलाकों में लगी आग को बुझा लिया गया है. 

हजारों लोग प्रभावित

आग का असर हॉलीवुड पर भी पड़ा है. कई मशहूर सेलिब्रिटी, जैसे पेरिस हिल्टन, स्टीवन स्पिलबर्ग, एश्टन कुचर और अन्य, को अपने घरों से बाहर जाना पड़ा है. यहां तक कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के घर को भी खाली करने का आदेश दिया गया.

calender
11 January 2025, 08:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो