USA: आज से सैकड़ों वर्ष पहले भारत के महान संत ने अमेरिका के जिस शहर से सनातन और हिंदू धर्म का डंका बजाया था उसी स्थान पर विश्व धर्म संसद का आयोजन होने जा रहा है. अमेरिका के शिकागो में यह आयोजन 14 से 18 अगस्त तक होगा जिस दौरान दुनिया के 80 देश के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. बता दें की विश्व धर्म संसद में दुनिया के 80 देश के 10 हजार धार्मिक प्रतिनिधियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है.
यह आयोजन पांच दिवसीय होगा. मीडिया रिपोर्ट की माने तो इसमें जैन समुदाय के प्रतिष्ठित धार्मिक नेता आचार्य लोकेश मुनि पूर्ण सत्र में वक्ता के तौर पर आमंत्रित किए गए हैं. इनके अलावा भारत समेत दुनिया के 80 देशों से कई प्रतिनिधियों को बुलाया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के हवाले से बताया जा रहा है कि जैन मुनि ने कहा है कि इस धर्म संसद में रूस यूक्रेन के बीच लंबे समय से चल रहे युद्ध के विषय पर चर्चा होगी. उनका कहना है की विश्व के प्रमुख धर्म और आस्थाओं के नेता मानवता के सामने मौजूद प्रमुख चुनौतियों को हल करने और स्थाई शांति लाने में जरूरी भूमिका निभा सकते हैं. First Updated : Sunday, 13 August 2023