score Card

USA: अमेरिका में बढ़ी भारतीय दूतावास की सुरक्षा, खालिस्तानियों के प्रदर्शन के चलते फैसला

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो खुलासा हुआ है कि खालिस्तानियों ने दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई है. 

Akshay Singh
Edited By: Akshay Singh

USA: जहां एक ओर भारत अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी ही धूमधाम से मना रहा है और पूरी दुनिया में रहने वाले भारतीय मूल के लोग अपने स्वतंत्रता के पर्व को उत्साह के साथ मना रहे हैं वहीं दूसरी तरफ अमेरिका में भारतीय दूतावास पर हमला होने की आशंका है. अमेरिका के वाशिंगटन में भारतीय दूतावास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो खुलासा हुआ है कि खालिस्तानियों ने दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई है. 

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि खालिस्तानी आतंकी और खालिस्तान समर्थक अमेरिका में भारतीय दूतावास के सामने खालिस्तान को लेकर विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं. इस विरोध प्रदर्शन के आड़ में हो सकता है कि वहां हिंसा जैसे हालात भी बन जाएं. 

बता दें कि इससे पहले भी खालिस्तानियों ने लंदन और कनाडा में भारतीय दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था. हाल ही में खालिस्तानियों ने लंदन में भारतीय उच्चायोग को निशाना भी बनाया था. 

खालिस्तानियों ने भारतीय झंडे को भी अपमानित करने की कोशिश की और दूतावास के बाहर जमकर हिंसा फैलाई थी.

इसी सब को देखते हुए अमेरिकी प्रशासन ने पहले से ही सतर्कता बढ़ाते हुए भारतीय दूतावास के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए हैं.

calender
15 August 2023, 11:25 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag