उपराष्ट्रपति ने प्रेसिडेंट को हत्या की दी सुपारी, अब इस देश में सियासी हलचल तेज

Philippines Vice President: उपराष्ट्रपति सारा डुटेर्टे ने देश के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है. उनकी राष्ट्रपति की हत्या कराने की धमकी के बाद फिलीपींस की सुरक्षा एजेंसियों ने उनके सुरक्षा कड़ी कर दी है. डुटेर्टे ने कहा कि एक हत्यारे से मार्कोस, उनकी पत्नी और हाउस के स्पीकर को मारने की बात हुई है.

calender

Philippines Vice President: फिलीपींस की उपराष्ट्रपति सारा डुटेर्टे का चौंकाने वाला बयान सामने आया हैं. उन्होंने कहा है कि उन्होंने राष्ट्रपति की हत्या की बात एक कॉन्ट्रैक्ट किलर से की है. उन्होंने राष्ट्रपति मार्कोस जूनियर, उनकी पत्नी, और प्रतिनिधि सभा अध्यक्ष की हत्या की धमकी दी है. उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट किलर से कहा है कि यदि उनकी हत्या होती है तो फिर इन तीनों को मार दिया जाए. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ये कोई मजाक नहीं है. उनके इस बयान ने देश की राजनीति में हड़कंप मचा दिया है. 

जब उपराष्ट्रपति से सुरक्षा को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने काफी गुस्से में कहा कि यदि उन्हें कुछ होता है तो राष्ट्रपति को भी जान से हाथ धोना पड़ेगा. मैंने ये कहा हुआ है कि यदि मुझे मार दिया गया तो जाकर मार्कोस, उसकी पत्नी लीजा और स्पीकर मार्टिन रोमुआल्डेज को भी मार देना. यह कोई मजाक नहीं है.

बढ़ाई गई राष्ट्रपति की सुरक्षा

डुटेर्टे के बयान के बाद, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एडुआर्डो अनो ने कहा कि सरकार इस धमकी को गंभीरता से ले रही है.

सुरक्षा प्रोटोकॉल कड़े: राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए विशेष कदम उठाए गए हैं

जांच के आदेश: राष्ट्रीय पुलिस और खुफिया एजेंसियां इस बयान की जांच कर रही हैं

राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला: राष्ट्रपति की सुरक्षा को राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा माना गया है

डुटेर्टे और मार्कोस के बीच राजनीतिक तनाव

2022 में सारा डुटेर्टे और राष्ट्रपति मार्कोस जूनियर ने मिलकर जनादेश हासिल किया था. लेकिन पिछले कुछ समय से दोनों के बीच संबंध खराब हो गए हैं. 

विदेश नीति और पूर्व राष्ट्रपति रोड्रिगो डुटेर्टे की ड्रग विरोधी रणनीतियों को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ा. राष्ट्रपति के चचेरे भाई, स्पीकर रोमुआल्डेज ने डुटेर्टे के कार्यालय के बजट में दो-तिहाई की कटौती की, जिससे तनाव और बढ़ गया. डुटेर्टे ने जून में अपने कैबिनेट पद से इस्तीफा दे दिया.

फिलीपींस मई में मध्यावधि चुनाव की तैयारी कर रहा है. यह चुनाव राष्ट्रपति मार्कोस की लोकप्रियता और उनके राजनीतिक समर्थन की परीक्षा के रूप में देखा जा रहा है. डुटेर्टे के बयान ने चुनाव से पहले राजनीतिक वातावरण को और ज्यादा तनावपूर्ण बना दिया है.  First Updated : Sunday, 24 November 2024